Ads (728x90)

 भिवंडी।एम हुसेन। अखिल भारत गुजराती समाज द्वारा भिवंडी के प्रवासी श्रमिकों,बेरोजगारों, बेसहारा एवं गरीब परिवारों को प्रतिदिन नाश्ता,भोजन, पीने के लिये पानी एवं अन्य जीवनाश्वयक वस्तुयें  उपलब्ध कराई  जा रही हैं। समाज के पश्चिमी परिमंडल के उपाध्यक्ष एवं अरहम अनमोल प्रॉजेक्ट्स प्रा.लि. के संचालक विनोद मालदे ने बताया कि उपविभागीय अधिकारी डॉ. मोहन नलदकर एवं तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ द्वारा प्रोत्साहित किये जाने के कारण लॉकडाउन के बाद से ही मजदूरों को  भोजन ,नाश्ता एवं जरूरत मंद परिवारों को  खाद्य सामग्री  उपलब्ध कराई  जा रही है । भिवंडी शहर एवं ग्रामीण  क्षेत्र  के अलावा मुंबई-नासिक महामार्ग पर प्रतिदिन 9 हजार प्रवासी श्रमिकों को प्रतिदिन सुबह पौष्टिक नाश्ते एवं  भोजन  का पैकेट,पीने के लिये पानी दिया जा रहा है । भिवंडी रोड स्टेशन से विशेष श्रमिक ट्रेन से जाने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं रांजनोली और मानकोली नाका से एसटी महामंडल की बसों  द्वारा  जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को भरपूर नाश्ता,बिस्किट,चिवड़ा,वेफर,पानी की बोतल,मास्क,साबुन आदि का किट दिया जा रहा है ।
     उन्होंने बताया कि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशभाई दत्तानी की सलाह पर लॉकडाउन से प्रभावित श्रमिकों एवं गरीब परिवारों को चावल,आटा,दो प्रकार की दाल,मीठा तेल,पोहा, रवा,शक्कर,चाय की पत्ती एवं मास्क आदि जीवनावश्यक सामग्री  का किट लगभग ढाई सौ टन वितरित किया गया है ।उन्होंने बताया कि संस्था के सक्रिय सदस्य मयूर मारु के साथ लगभग 125 स्वंयसेवकों द्वारा निःस्वार्थ भाव से सुबह से लेकर देर रात तक सहयोग किया जा रहा है ।इसी  प्रकार  ग्रामीण  क्षेत्र  में एकनाथ भगत एवं सुभाष पाटील के माध्यम से गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। इतने बड़े काम के लिये अशोक मारु,विनोद मालदे,राजेश शाह,जितेंद्र शाह,विवेक आर्य,परीक्षित आर्य एवं रोहित सावला सहित विभिन्न लोगों द्वारा सहयोग किया गया है ।
       

Post a Comment

Blogger