Ads (728x90)

सफाई कर्मचारियों के थाना घेराव पर पुलिस ने 504, 506, एससी एसटी में दर्ज किया मुकदमा

शाहजहाँपुर/ कोरोना महामारी के चलते महानगर  शाहजहांपुर में कोरोना से निपटने के लिए जान जोखिम में डालकर सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे सफाई नायकों   ने  भाजपा नगर अध्यक्ष पर गाली गलौज के साथ  जातिसूचक शब्दों  से अभद्रता करने का आरोप लगाया है  आपको बता दें एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना जैसी महामारी में अपने अपने काम पर लगे सफाई कर्मचारियों डॉक्टरों पुलिस कर्मचारियों के लिए सामने पड़ने पर ताली बजाकर उनका अभिवादन स्वीकार करने का देशवासियों से आग्रह कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के महानगर अध्यक्ष पर सफाई कर्मचारियों ने  बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए  थाना कोतवाली  शाहजहांपुर का  घेराव किया है बताया जाता है
  सफाई नायक बीजेपी नेता के इस अभद्र व्यवहार के विरोध में सैकड़ों  की संख्या में  कोतवाली जा धमके  और कोतवाली  का घेराव कर  लिया और वहां जमकर नारेबाजी की। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने सफाई नायक अर्जुन के साथ अभद्रता करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि बीजेपी नेता अपने घर पर सैनिटाइजर कराने की मांग कर रहे थे उनका कहना  था कि उनके घर पर सबसे पहले सेनीटाइजर का छिड़काव किया जाए वही इस बात से भी नाराज चल रहे थे  कि उनके घर पर प्रति दिन सेनीटाइजर का  छिड़काव क्यों नहीं किया जाता है  सफाई कर्मचारियों के मुताबिक जब इसका विरोध सफाई कर्मचारियों ने किया तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस अभद्रता के विरोध में सभी सफ़ाई कर्मचारी आक्रोश में आ गए और उन्होंने सफाई का काम रोककर कोतवाली चौक सदर तहसील के बाहर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया  मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन सफाई कर्मचारियों ने धरना समाप्त करने से इंकार कर दिया। धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में सफाई कमर्चारियों की भीड़ लग गई। जिससे पुलिस को भाजपा महानगर अध्यक्ष के खिलाफ गाली गलौज, एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा लिखकर ही धरना समाप्त  करवाना पड़ा। उधर भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता का कहना है कि उन्होंने सफाई कर्मचारी के लिए सही ढंग से सफाई करने एवं कोटे की दुकान पर सामान वितरण होना है। इसलिए कोटे की दुकान के आसपास सैनिटाइजर करने के लिए कहा था इसी पर उसने कहासुनी शुरू कर दी। उन्होंने किसी कोई कोई गाली नही दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट: बीडी कनौजिया शाहजहांपुर

Post a Comment

Blogger