ग्रामीणों का बदबू से निकलना हुआ दुश्वार
शाहजहांपुर/ शाहजहांपुर से सीतापुर एनएच 24 मेन हाईवे पर घनी आबादी से सटे चक भिटारा गांव के पास लगे मटर प्लांट से 24 घंटे केमिकल युक्त चल रहे गंदे पानी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है जहां सीजन पर मटर की हरी फलियों में केमिकल डालकर उनसे दाने निकाले जाते हैं जिनको साल के 12 महीने पैकिंग कर फैक्ट्री में कोल्ड में रखा जाता है जहां 24 घंटे एक तरफ कई मोरिंगो से पानी खींच कर इसमें प्रयोग किया जाता है वही मटर की फलियों में पडने वाले केमिकल के कारण निकलने वाला पानी बहुत ही गंदा और बदबूदार निकल रहा है जिस कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को निकलना दुश्वार हो गया वही मवेशी भी गंदा पानी पीने के कारण कई बार मर चुके हैं दिखावे के लिए प्लांट में पानी फिल्टर करने के लिए फिल्टर मशीन भी लगाई गई है लेकिन मिल मालिक द्वारा फिल्टर मशीन ना चला कर लोगों की जान जोखिम में डालकर संक्रामक रोगों को दावत दी जा रही है वही लगभग 1 किलोमीटर रोड के बगल बगल लगातार चल रहे बदबूदार पानी ने पड़ोस के गांव में मच्छरों को बढ़ावा दिया है जिसमें काफी मात्रा में मच्छरों को पनपते देखा जा सकता है इस कारण क्षेत्र के गांव में शाम पांच बजते ही मच्छर बैठना दुश्वार कर देते हैं लोगों का कहना है कि इससे पहले कभी इतनी भारी संख्या में यहां मच्छर नहीं देखे गए वहीं पड़ोस में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद यहां अभी तक सेनीटाइजर से कोई छिड़काव नहीं कराया गया है ग्रामीणों के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खुद बषो से सैनिटाइजर का छिड़काव या फिनायल का प्रयोग नहीं किया गया है
ब्यूरो रिपोर्ट, बीडी कनौजिया शाहजहांपुर
शाहजहांपुर/ शाहजहांपुर से सीतापुर एनएच 24 मेन हाईवे पर घनी आबादी से सटे चक भिटारा गांव के पास लगे मटर प्लांट से 24 घंटे केमिकल युक्त चल रहे गंदे पानी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है जहां सीजन पर मटर की हरी फलियों में केमिकल डालकर उनसे दाने निकाले जाते हैं जिनको साल के 12 महीने पैकिंग कर फैक्ट्री में कोल्ड में रखा जाता है जहां 24 घंटे एक तरफ कई मोरिंगो से पानी खींच कर इसमें प्रयोग किया जाता है वही मटर की फलियों में पडने वाले केमिकल के कारण निकलने वाला पानी बहुत ही गंदा और बदबूदार निकल रहा है जिस कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को निकलना दुश्वार हो गया वही मवेशी भी गंदा पानी पीने के कारण कई बार मर चुके हैं दिखावे के लिए प्लांट में पानी फिल्टर करने के लिए फिल्टर मशीन भी लगाई गई है लेकिन मिल मालिक द्वारा फिल्टर मशीन ना चला कर लोगों की जान जोखिम में डालकर संक्रामक रोगों को दावत दी जा रही है वही लगभग 1 किलोमीटर रोड के बगल बगल लगातार चल रहे बदबूदार पानी ने पड़ोस के गांव में मच्छरों को बढ़ावा दिया है जिसमें काफी मात्रा में मच्छरों को पनपते देखा जा सकता है इस कारण क्षेत्र के गांव में शाम पांच बजते ही मच्छर बैठना दुश्वार कर देते हैं लोगों का कहना है कि इससे पहले कभी इतनी भारी संख्या में यहां मच्छर नहीं देखे गए वहीं पड़ोस में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद यहां अभी तक सेनीटाइजर से कोई छिड़काव नहीं कराया गया है ग्रामीणों के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खुद बषो से सैनिटाइजर का छिड़काव या फिनायल का प्रयोग नहीं किया गया है
ब्यूरो रिपोर्ट, बीडी कनौजिया शाहजहांपुर
Post a Comment
Blogger Facebook