Ads (728x90)

अजमेर / हिन्दुस्तान की आवाज / विशेष संवाददाता

अजमेर. कोरोना महामारी से बचाव के लिए घोषित किए गए लॉक डाउन के दौरान अजमेर में 120  जरूरतमंद परिवार के लोगों को अनाज के साथ जरूरी सामान वितरित किए गए।
गौरतलब हो कि  लॉक डाउन के दौरान लोगों को घर से नहीं निकलने की अपील प्रशासन की तरफ से की जा रही है। बता दे कि लॉक डाउन की वजह से लोग घर मे बैठे है, जिससे रोज कमाने खाने वाले लोगो को परेशानी हो रही है, लोगो की परेशानियों से राहत पहुंचाने के लिए ख्वाजा की नगरी अजमेर में खादिमें खवाजा गरीब नवाज की तरफ से सय्यद वकार जमील, सय्यद गफ्फार काजमी, सय्यद करीम चिश्ती, सय्यद गफ्फार फरीदी,सय्यद सगीर हाशमी ने अजमेर में 120 जरूरतमंद परिवारों को अनाज और जरूरी सामान का किट वितरित किए।
उक्त अवसरपर खादिमें खवाजा गरीब नवाज ने बताया कि जब तक लॉक डाउन है तब तक पन्द्रह पन्द्रह दिन बाद हम इसी तरह अनाज व जरूरी सामान बाटेंगे ताकी कोई भी जरूरत मन्द भूखा न रहे।

Post a Comment

Blogger