Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी के स्व इंदिरा गांधी मेमोरियल उपजिला अस्पताल को कोविड - 19 अस्पताल बना दिया गया है।जिसके कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा के लिये आईजीएम अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य स्टॉफ को उनका चेहरा ढकने के लिये प्लास्टिक फेस शील्ड्स की जरूरत थी।जिसे संंज्ञान में लेते हुए  भिवंडी कोरोना अवेयरनेस ग्रुप एवं टीएसएसआईए की  ओर से डॉ.जयानंद केणी द्वारा आईजीएम उपजिला अस्पताल (कोविड-19 ) के चिकित्साधीक्षक डॉ. अनिल थोरात को 100 प्लास्टिक फेस शील्ड्स दिया गया है। 
     उक्त जानकारी देते हुये डॉ. जयानंद केणी ने बताया कि आईजीएम उपजिला अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बना दिया गया है। जिसके कारण यहां के स्टॉफ के लिये कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने एवं सुरक्षा के लिये प्लास्टिक फेस शील्ड्स की आवश्यकता थी, जिसके लिये 100 प्लास्टिक फेस शील्ड्स आईजीएम उपजिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक के सुपुर्द कर दिया गया है। इससे पहले विधायक रईस शेख द्वारा आईजीएम उपजिला अस्पताल को चार वेंटीलेटर उपलब्ध कराया गया  है।उक्त प्रकार की व्यवस्था से भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता  के लिए भारी सुविधा उपलब्ध होगी।

Post a Comment

Blogger