Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन।विश्व सहित भारत में भी  कोरोना वायरस का संक्रमण बढते जा रहा है जो एक गंभीर समस्या बनते जा रही ।जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए ऐसी परिस्थिति में जरूरतमंद  मरीजों को  रक्त आपूर्ति की  कमी न हो इसलिए  राज्य में  रक्तदान शिविर का आयोजन  करके रक्त संकलन  भारी मात्रा में  कराएं इस प्रकार का  आवाहन राज्य के  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  ने किया है  ।परिणामस्वरूप  उक्त  आवाहान को प्रतिसाद देते हुए वल ग्रामपंचायत  स्व.मधुकर  सेठ व स्व.भगवान सेठ मंगल कार्यालय स्थित  गुरुवार को भव्य रक्तदान शिविर का  आयोजन किया गया था। भिवंडी तालुका के वल ग्रामचंयत में  आयोजित रक्तदान  शिविर को  ग्रामीणों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद शिविर  सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।उक्त  शिविर में  संकलित  रक्त   १०० रक्त थैली भिवंडी रक्त पेढी में  जमा किया गया है।इस प्रकार की जानकारी  वल ग्रामपंचायत की  सरपंच हर्षदा अरुण भामरे  ने  दी है।उक्त  रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक  ग्रामीणों सहभागी होने के लिए अवाहन सरपंच हर्षदा भामरे व ग्रामसेवक अमोल कदम  ने किया था । जिसका  महिला सहित पुरुष व  युवाओं द्वारा  उत्तम प्रतिसाद मिला है जिसकारण  गांव के नागरिकों द्वारा ग्रामपंचायत कमिटी व  कर्मचारी वर्ग का  सभी स्तर पर अभिनदन किया गया है।
उक्त  शिविर को नारपोली पुलिस स्टेशन के  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे,पं.स.सदस्य विकास भोईर, पुलिस पाटील गिरधर पाटील ,सुनंदा पाटील,दक्षता कमिटी अध्यक्ष वसंत भोईर,कार्याध्यक्ष रामदास भोईर, हरिशचंद्र भोईर,पूर्व  सरपंच सदाशिव पाटील,संजय पाटील, इंद्रपाल भोईर, सरपंच हर्षदा भामरे, उपसरपंच राजन मढवी ,ग्रा.पं. सदस्य पुष्पा  पाटील, मोनिका चंद्रकांत भोईर,अर्चना भोईर,स्नेहा  भोईर,जयमाला पाटील,भास्कर पाटील ,दीपक पाटील,उद्योजक अनंता भामरे,उद्योपती चंद्रकांत भोईर,योगेश भोईर,प्रशांत भोईर,प्रमोद भोईर, राम भोईर,दिलीप भोईर,रविंद्र भामरे,विजय भामरे,अरुण भामरे आदि उपस्थित रहकर शिविर संपन्न कराने के लिए   सहकार्य किया है ।उक्त सभी मान्यवरों  व रक्त दाताओं के प्रति  ग्रामपंचायत के  वरिष्ठ लिपिक शाम भोईर  ने  आभार  व्यक्त किया है।   
Attachments area

Post a Comment

Blogger