भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी शहर के प्रमुख बाज़ार तीनबत्ती स्थित श्रीनीलकंठेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट (जलाराम धाम मंदिर) द्वारा प्रतिदिन 500 मजदूरों एवं जरूरत मंद लोगों को नियमित रूप से भोजन खिलाया जा रहा है। लोगों को भोजन देते समय ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सामाजिक अंतर का विशेष ध्यान रखा जाता है। ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेश परमानी ने बताया कि जनता कर्फ्यू लगाये जाने के बाद से ही श्रीनीलकंठेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन भोजन का दो हजार पैकेट बनवाकर उसे मंदिर एरिया एवं तीन बत्ती परिसर के मजदूरों सहित पद्मानगर,खोखा कंपाउंड,देवजी नगर, नवी बस्ती,पाइप लाइन,भंडारी कंपाउंड,नालापार,खाड़ीपार एवं मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित वड़पे नाका सहित अन्य क्षेत्रों में जरूरत मंदों को खोजकर उनके पास भोजन का पैकेट पहुंचाया जा रहा था। लेकिन लॉकडाउन 2 की घोषणा के बाद पुलिस के कड़े बंदोबस्त के कारण ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को बाहर जाने से रोक दिया गया है । जिसके कारण श्रीनीलकंठेश्वर महादेव मंदिर परिसर एवं तीनबत्ती क्षेत्र के लगभग 500 मजदूरों एवं जरूरत मंद परिवारों को ही भोजन दिया जा रहा है ।
Post a Comment
Blogger Facebook