Ads (728x90)

 भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी में दिन प्रतिदिन  बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर कोकण विभागीय आयुक्त शिवाजीराव दौड ने भिवंडी का दौरा किया। कोकण आयुक्त ने कोरोना वायरस को लेकर मनपा द्वारा किये गये उपाय योजनाओं की जानकारी लेने के लिये मनपा मुख्यालय में समीक्षा बैठक ली । इस दौरान ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर,कोकण विभागीय उपायुक्त मनोज गोहाड़,उपविभागीय अधिकारी डॉ. मोहन नलदकर, मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर,पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे,तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी  उपस्थित  थे।
    उल्लेखनीय है कि  एक सप्ताह के अंदर भिवंडी मनपा एवं ग्रामीण  क्षेत्रों में  कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 तक पहुंच गई है। जिसको लेकर कोकण विभागीय आयुक्त शिवाजीराव दौड ने भिवंडी दौरा करके जानकारी लिया।इस समीक्षा बैठक में मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने कोरोना वायरस को रोकने के लिये मनपा द्वारा किये जा रहे उपाय योजना के बारे में उन्हें सारी जानकारियां दीं ।
     उक्त  बैठक में कोकण विभागीय आयुक्त शिवाजीराव दौड ने मनपा आयुक्त को स्वास्थ्य केंद्रों में  अधिक  से  अधिक  सुविधा देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों  में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे हैं उस  क्षेत्र  का सर्वे कराया जाये और वहां के अधिक से अधिक   नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की जाये।कोकण विभागीय आयुक्त ने भिवंडी में बाहर से आने वाले लोगों के शहर में प्रवेश करने पर रोक लगाने के लिये कडी नाकाबंदी  करने का आदेश पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे को दिया है।

Post a Comment

Blogger