Ads (728x90)


लालकुआ से बिषेश संवावदाता  मुकेशकुमार की रिपोर्ट।

निकटवर्ती क्षेत्र मोतीनगर के कुष्ठ आश्रम सहित कई गांवों में आज राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित एंव पुर्व ग्राम प्रधान बी.डी खोलिया ने सैकड़ो जरूरतमंद व कुष्ठ रोगियों को आटा दाल चावल फल एवं सब्जी वितरित की ।
         बताते चलें कि देश और दुनिया मे जहा कोरोना वायरस की दहशत तथा लाॅकडाउन से लोग अपने अपने घरो मे दुबके है वही रोज कमाने- खाने वालो पर खानें के लाले पड़े हैं वहीं लोगों पर आर्थिक संकट के बादल भी मंडराने लगे है। इनके लिए जहा राज्य तथा केन्द्र सरकार भी भरसक मदद की कोशिश कर रही है। वही तमाम समाजसेवी संस्थाये तथा लोग भी इनकी मदद को सामने आ रहे है।
     ऐसे ही पुण्य कार्य में हल्दूचौड के पुर्व ग्राम प्रधान बी. डी खोलिया ने जरूरतमंद व कुष्ठ रोगियों को राशन का सामान तथा फल व सब्जिया वितरित की इस दौरान उनके द्वारा शोसल डिस्टेंसिंग का भी पुरा ख़याल रखा गया।
   इस दौरान उन्होने बताया कि हल्दूचौड, मोटाहल्दू, बेरीपड़ाव तथा मोतीनगर के आसपास पास के गांव मे भ्रमण कर लोगों को खाद् सामान वितरित किया गया जिससे मुख्य रूप से  चावल, आटा, फल व सब्जियों आदी हैं ।
   उन्होंने कहा कि आगे भी इस मुश्किल हालात मे ऐसा कार्य उनके द्वारा जारी रखा जाएगा।उन्होंने लोगों से लाॅकडाउन का गम्भीरता से पालन करने की अपील की है। इस अवसर उनके साथ उनकी पत्नी एवं महिला मंगल दल की अध्यक्ष लक्ष्मी खोलिया, राजू तिवारी सहित दर्जनो लोग मौजुद रहे।

Post a Comment

Blogger