Ads (728x90)



एक छोटी सी कोशिश जन विकास फाउंडेशन की

दिनांक 09 अप्रैल 2020 फूड ड्राइव का चौथा दिन...           

बुरी दशा है रोज कमा कर खाने वालों की ,काम कुछ रहा नहीं खाने को कुछ है नही।

इसी को देखते जन विकास फाउंडेशन द्वारा दिनांक 09 अप्रैल 2020 मुंबई स्तिथ अंधेरी (पूर्व) के क्षेत्र विजयनगर, सीप्ज़ गेट क्रमांक:3, शिप्ज़ क्रांतिवीर लखुजी साल्वे मार्ग पर 400 गरीब जरूरतमंद मजदूर परिवारों को भोजन वितरण कर सेवा प्रदान की गयी।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजीव वर्मा,कोषाध्यक्ष राजेश कूंजुमुन,प्रोग्राम एसिस्टेंट मोहन बोहरा,  द्वारा दिशानिर्देश प्रदान किया गया,

 संस्था सहयोग के लिए जय कोटियन ji कृष्ण बोहरा,पुष्कर तमराकर,राकेश विश्वकर्मा,दिलीप श्रेस्ता,विनोद श्रेस्ता,रवि डेका,मनोहर सरोज,संतोष रोकाया,शीतल श्रेस्ता,मंगेश थराट का जन विकास फाउंडेशन विशेष आभार ब्यक्त करता है|

Post a Comment

Blogger