Ads (728x90)

 भिवंडी ।एम हुसेन। ठाणे जिले में प्रसिध्द तीर्थक्षेत्र माने जाने वाले  देवस्थान वज्रेश्वरी देवी मंदिर कोरोना वायरस जैसे रोग की रोकथाम के लिए सावधानी बरतन  हुए  आगामी ३१ मार्च  तक बंद  रखने का  निर्णय मंदिर प्रशासन द्वारा  लिया गया है।जिसकारण आज से  मंदिर का मुख्य दरवाजा बंद कर के भक्तों के दर्शन करन के लिए  मंदिर बंद कर दिया गया है।
  गौरतलब है कि  राज्यभर में  कोरोना  वायरस का  संसर्ग  बढते जा रहा है तथा प्रतिदिन नये मरीजों का मामला प्रकाश आ रहा है जिसकारण  यह संसर्ग अधिक  न फैले इसलिए  शासन ने  राज्यभर में  सभी  धार्मिक  प्रार्थनास्थल,मंदिरे आदि को बंद करने के लिए  आदेश पारित किया था ।बता दें कि    तीर्थक्षेत्र वज्रेश्वरी  स्थित  देवी  दर्शन के लिए  भक्त भारी संख्या में  आते हैं परंतु कोरोना वायरस के कारण  यहां भक्तों की  संख्या में  कमी  आई थी परंतु  कम संख्या में भक्त  आरहे थे परंतु आगामी दिनों में  गुढीपाडवा  से रामनवमी के अवसर पर वज्रेश्वरी देवी की वासंतिक नवरात्र उत्सव  का आयोजन किया जाता है । उक्त अवसर पर भारी संख्या में भक्तों का आगमन होता है इसलिए मंदिर प्रशासन ने  वासंतिक नवरात्र उत्सव भी रद्द कर दिया  है और  गुरुवार से देवी का  मंदिर भी  भक्तों के लिए  पूर्ण रूप से  बंद कर दिया गया है ।इसलिए  भक्तगण  देवी दर्शन के लिए  तथा नवरात्र उत्सव  के लिए  वज्रेश्वरी  स्थित न आएं इस प्रकार का आवाहन मंदिर प्रशासन ने किया है  ।मंदिर बंद करने के कारण  मंदिर  के नीचे  हारफुल विक्रेताओं ने भी अपनी  दुकान बंद कर दी है ।

Post a Comment

Blogger