Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संस्था द्वारा जिला स्तरीय स्काउट एंड गाइड स्पर्धा का आयोजन आत्मा मालिक इंग्लिश मीडियम स्कूल,अघही तालुका शाहपुर में किया गया था। जिसमें ठाणे जिला के ४५ हाई स्कूलों की स्काउट्स एंड गाइड्स यूनिट्स के ९०० छात्रों ने भाग लिया था । इस तीन दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था । हर्ष का विषय है कि रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज,भिवंडी की स्काउट एंड गाइड यूनिट के २० छात्रों ने उक्त जिला स्तरीय स्पर्धाओं में भाग लिया और सराहनीय प्रदर्शन करते हुए गजेट स्पर्धा में प्रथम,पिरामिड स्पर्धा में तृतीय,टेन्ट डैकोरेशन में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहे।रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज की स्काउट एंड गाइड यूनिट की इस शानदार सफलता पर चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी,सहायक मुख्यध्यापक मुख्लिस मदु,सुपरवाइज़र्स महमूद बरकती,फिरोज़ुद्दीन शेख,असरार पठान,वाईसीएमओयू रईस अभ्यास केंद्र के संयोजक अब्दुल अज़ीज़ अंसारी तथा संपूर्ण  स्टाफ की ओर से टीम में सम्मिलित  सभी छात्रों एवं उनका मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों अब्दुल लतीफ पंगारकर,शाकिर शेख एवं इमरान शेख सर को बधाई दी गई है।     
#hindustankiawaaz  

Post a Comment

Blogger