Ads (728x90)


भिवंडी। एम हुसेन। केंद्र सरकार द्वारा लागू किये जाने वाले एनआरसी,सीएए,एनपीआर जैसे काले कानून के विरुद्ध दिल्ली के शाहीन बाग में संवैधानिक व शांतिपूर्ण  रूप से  आंदोलन करने वाले आंदोलनकारियों पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा भड़काई गई है। इस हिंसा में दर्जनों की मृत्यु हो गई है तथा सैकड़ों लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जो अति दुखदायक ,निंदनीय व अमानवीय कृत्य है जिसकी  उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये और दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाये ,इसी प्रकार  शाहीन बाग के आंदोलनकारियों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराया जाये। उक्त प्रकार की मांग भिवंडी संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा भिवंडी प्रांत अधिकारी डॉ मोहन नलदकर को ज्ञापन  प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री महाराष्ट्र से की गई है  ।उक्त  शिष्टमंडल में  भिवंडी संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट किरण चन्ने,काॅ विजय कांबले, मौलाना औसाफ फलाही, मुफ्ती सैय्यद  मो हुजैफा ,मो फाजिल अंसारी, मौलाना इम्तियाज फलाही, शमीम अंसारी, मो अली शेख शामिल थे  ।

Post a Comment

Blogger