मुंबई।चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाईस्कूल एवं क्लारास कॉलेज ऑफ कॉमर्स के 39वां वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं स्कूल के प्रिंसिपल अजय कौल के हाथों दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस दरम्यान विद्यार्थियों ने जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर कई एक्टर, फिल्म, टीवी एक्टर एवं एक्ट्रेस उपस्थित रहे। इस दौरान कॉलेज के होनहार छात्रों को अतिथियों तथा प्रिंसिपल ने पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। फ़िल्म कलाकारों ने निम्न रूप से अपने अपने विचार व्यक्त किये:-
"जीवन में तरक्की करने के लिए आप वही लक्ष्य निर्धारित करें,जिसमें आपकी रुचि हो। आप किसी पारिवारिक दबाव में या उनकी परम्परा को निभाने वाला कैरियर न चुनें। मैं फिल्म बैकग्राउंड के कारण नहीं बल्कि मेरा इसमें लगाव था इसलिए अभिनेत्री बनी।" - करिश्मा कपूर,फिल्म अभिनेत्री
"विद्यार्थियों ने नाट्य के माध्यम से बताया कि मंदिर, मस्जिद भले ही अलग-अलग हों,लेकिन दिल से किया हुआ हर पुण्य का काम उस 'एक मालिक' के पास पहुंचता है। मुझे कार्यक्रम देख कर लग रहा था, जैसे किसी टीवी का रियलिटी शो देख रहा हूं। इस संस्था को 39 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई देते हुए अजय कौल को धन्यवाद करता हूं जो इतने बच्चों का भविष्य संवारने का काम कर रहे है।"- आदित्य पंचोली,फिल्म अभिनेता
"वर्तमान समय में बच्चों को सिर्फ शरीर से ही नहीं दिमाग से भी मजबूत बनने की जरूरत है। बच्चों को हमलोग नहीं सिखाते,बल्कि उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। माता-पिता बच्चों को अच्छे संस्कार दें।"- दया शेट्टी,टीवी एवं फिल्म अभिनेता
"जीवन में सबसे जरूरी अनुशासन है,इसके बिना आप कहीं भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इसलिए बच्चों से अनुरोध करता हूं कि भले ही परीक्षा में एक या दो नंबर कम लाएं, लेकिन अनुशासित तरीके से रहें। आप सब बहुत सौभाग्यशाली हैं, जो इस संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं."-दलीप सिंह राणा (खली),रेसलर, हॉलीवुड व बॉलीवुड अभिनेता
"दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा है उसके साथ खेलकूद भी जरूरी है। आपलोग शौभाग्यशाली हैं,कि ये सभी सुविधाएं एक साथ, एक छत के नीचे मिल रही हैं। मुझे यहां आने के बाद लगा कि मैं किसी फिल्म फेयर अवार्ड में हूं। मैं इस संस्था के अजय कौल को धन्यवाद देना चाहता हूं,जो पूरे देश के बच्चों को शिक्षित करने का वीणा उठाया है। " - चंकी पांडे, फिल्म अभिनेता
"ज्ञान ऐसी चीज है,जिसे कोई छीन नहीं सकता है, इसके बल पर आप जीवन की ऊंचाईयों पर पहुंच सकते हैं। पैसा आता जाता रहता है,लेकिन ज्ञान एक वो पूंजी है जो हमेशा आपके पास, आपके साथ रहती और आपके काम आती है।बच्चों की प्रस्तुति देखकर मुझे अपने कॉलेज के दिन याद आ गए। इनके कोरियोग्राफर और इस संस्था को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देती हूं।" -सोनाली बेंद्रे, फिल्म अभिनेत्री
"इस संस्था को बहुत-बहुत बधाई,जिसने एक अविश्वसनीय सफलता के साथ ३९ साल की यात्रा तय की। शिक्षा जीवन का एक अभिन्न अंग है, इसलिए हर मां-बाप अपने बच्चों को शिक्षित करें। बच्चे ज्यादेतर देख कर सीखते हैं,अतः आप अपने घर या आस-पास के लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करें,जिससे बच्चों के अंदर भी वैसा कार्य करने की प्रवृत्ति निर्माण हो।"-सुनील शेट्टी, फिल्म अभिनेता
"किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए पढ़ाई जरूरी है। ऐसा नहीं कि अभिनेता बनना है,तो बिना शिक्षा के काम चल सकता है। जीवन में ऐसे अनेक अवसर आते हैं,जहां शिक्षा की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए हर विद्यार्थी सिर्फ पेशे के लिए ही नहीं बल्कि व्यवहारिक ज्ञान के लिए भी शिक्षा ग्रहण करें।"- कृष्णा अभिषेक, कॉमेडियन, फिल्म अभिनेता
"जीवन में तरक्की करने के लिए आप वही लक्ष्य निर्धारित करें,जिसमें आपकी रुचि हो। आप किसी पारिवारिक दबाव में या उनकी परम्परा को निभाने वाला कैरियर न चुनें। मैं फिल्म बैकग्राउंड के कारण नहीं बल्कि मेरा इसमें लगाव था इसलिए अभिनेत्री बनी।" - करिश्मा कपूर,फिल्म अभिनेत्री
"विद्यार्थियों ने नाट्य के माध्यम से बताया कि मंदिर, मस्जिद भले ही अलग-अलग हों,लेकिन दिल से किया हुआ हर पुण्य का काम उस 'एक मालिक' के पास पहुंचता है। मुझे कार्यक्रम देख कर लग रहा था, जैसे किसी टीवी का रियलिटी शो देख रहा हूं। इस संस्था को 39 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई देते हुए अजय कौल को धन्यवाद करता हूं जो इतने बच्चों का भविष्य संवारने का काम कर रहे है।"- आदित्य पंचोली,फिल्म अभिनेता
"वर्तमान समय में बच्चों को सिर्फ शरीर से ही नहीं दिमाग से भी मजबूत बनने की जरूरत है। बच्चों को हमलोग नहीं सिखाते,बल्कि उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। माता-पिता बच्चों को अच्छे संस्कार दें।"- दया शेट्टी,टीवी एवं फिल्म अभिनेता
"जीवन में सबसे जरूरी अनुशासन है,इसके बिना आप कहीं भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इसलिए बच्चों से अनुरोध करता हूं कि भले ही परीक्षा में एक या दो नंबर कम लाएं, लेकिन अनुशासित तरीके से रहें। आप सब बहुत सौभाग्यशाली हैं, जो इस संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं."-दलीप सिंह राणा (खली),रेसलर, हॉलीवुड व बॉलीवुड अभिनेता
"दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा है उसके साथ खेलकूद भी जरूरी है। आपलोग शौभाग्यशाली हैं,कि ये सभी सुविधाएं एक साथ, एक छत के नीचे मिल रही हैं। मुझे यहां आने के बाद लगा कि मैं किसी फिल्म फेयर अवार्ड में हूं। मैं इस संस्था के अजय कौल को धन्यवाद देना चाहता हूं,जो पूरे देश के बच्चों को शिक्षित करने का वीणा उठाया है। " - चंकी पांडे, फिल्म अभिनेता
"ज्ञान ऐसी चीज है,जिसे कोई छीन नहीं सकता है, इसके बल पर आप जीवन की ऊंचाईयों पर पहुंच सकते हैं। पैसा आता जाता रहता है,लेकिन ज्ञान एक वो पूंजी है जो हमेशा आपके पास, आपके साथ रहती और आपके काम आती है।बच्चों की प्रस्तुति देखकर मुझे अपने कॉलेज के दिन याद आ गए। इनके कोरियोग्राफर और इस संस्था को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देती हूं।" -सोनाली बेंद्रे, फिल्म अभिनेत्री
"इस संस्था को बहुत-बहुत बधाई,जिसने एक अविश्वसनीय सफलता के साथ ३९ साल की यात्रा तय की। शिक्षा जीवन का एक अभिन्न अंग है, इसलिए हर मां-बाप अपने बच्चों को शिक्षित करें। बच्चे ज्यादेतर देख कर सीखते हैं,अतः आप अपने घर या आस-पास के लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करें,जिससे बच्चों के अंदर भी वैसा कार्य करने की प्रवृत्ति निर्माण हो।"-सुनील शेट्टी, फिल्म अभिनेता
"किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए पढ़ाई जरूरी है। ऐसा नहीं कि अभिनेता बनना है,तो बिना शिक्षा के काम चल सकता है। जीवन में ऐसे अनेक अवसर आते हैं,जहां शिक्षा की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए हर विद्यार्थी सिर्फ पेशे के लिए ही नहीं बल्कि व्यवहारिक ज्ञान के लिए भी शिक्षा ग्रहण करें।"- कृष्णा अभिषेक, कॉमेडियन, फिल्म अभिनेता
Post a Comment
Blogger Facebook