भिवंडी।एम हुसेन। राजमाता जिजाऊ मां साहेब एवं स्वामी विवेकानंद की जयंती भिवंडी मनपा मुख्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर मनपा मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थायी समिति के सभापति मो.हलीम अंसारी द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अभिवादन किया गया। जिसमें मनपा शिक्षा विभाग के उपायुक्त सुभाष झलके,सहायक आयुक्त दिलीप खाने,शिक्षा मंडल की कार्यालय अधीक्षक नेहाला मोमिन,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले,अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार,विवेक मालशे,हर्ष कोरडे,सुनील जाधव,रमेश सालवी एवं भास्कर आड़ेप सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook