भिवंडी।एम हुसेन। स्वामी विवेकानंदजी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर स्वामी गंभीरानंद नवनिर्माण ट्रस्ट के साधकों द्वारा पद्मानगर एवं गायत्रीनगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान हेतु जनजागृति रैली निकाली गई ।जिसमें आश्रम के साधकों द्वारा घर-घर, दुकानों एवं पावरलूम कारखानों में जाकर रोजाना निकलने वाले कचरे को सड़कों एवं सड़कों को किनारे फेंकने के बजाय उसे घंटा गाड़ी में डालने के लिये लोगों को समझाते हुुए जागरूक किया गया। जिसमें धर्म रक्षक राकेश , मोहन कोंडा,अदेपु श्रीनिवास,स्वास्थ निरीक्षक लीलाधर जाधव,राणा सहित आश्रम के साधक दिनेश सिंह,विनोद मिश्रा,डॉ.अल्पेश रावल,श्यामजी गुप्ता,राजेश झा,सत्यम झा,सुनील कन्नड़,दिनेश भाईजी, हिंदू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष श्रीनिवास कोंगारी,महेश आकुबत्तीनी,रोहित अग्रवाल सहित स्थानीय नागरिक भी बडी संंख्या में शामिल थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook