भिवंडी ।एम हुसेन। शहर की प्रसिद्ध जमात -ए -इस्लाम हिंद सेवाभावी संस्था के मार्गदशन में सामाजिक , शैक्षणिक व आरोग्य सेवा कार्य करने के लिए स्थापित की गई फलाह - ए - आम ट्रस्ट नामक संस्था ,एमपीजे,अल अंसार मेडिकल वेलफेयर सोसायटी, आसरा ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से जी एम मोमिन वूमन कॉलेज के एडिटोरियम में आयोजित किया गया था। इस रक्तदान शिविर में कुुल 406 लोगों ने रक्तदान करके अपने सामाजिक कर्तव्य को निभाया है। उल्लेखनीय है कि फलाहे - ए - आम ट्रस्ट भिवंडी शहर में पूर्व 20 वर्षों से कार्यरत है । इस रक्तदान शिविर के लिए भिवंडी ब्लड बैैंक भिवंडी ,संकल्प ब्लड बैंक कल्याण,मसीना ब्लड बैंक भायखला मुंबई इस प्रकार तीन रक्तपेढी ने अपनी सेवाएं प्रदान करके इस रक्तदान शिविर में रक्त संकलन किया है। जो सुबह दस बजे से सायंकाल चार बजे तक कुल 406 लोगों ने रक्तदान किया है।इस प्रकार संस्था द्वारा यह आठवां रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया था ,जिसके माध्यम से 2 हजार बोतल रक्त संकलन किया गया है।उक्त प्रकार की जानकारी जमात -ए -इस्लाम हिंद भिवंडी के अध्यक्ष मौलाना औसाफ फलाही ने देेेते हुुए बताया कि रक्तदान महादान जिसे ध्यान में रखते हुए हम लोग इस प्रकार से रक्तदान शिविर का आयोजन पूूर्व 8 वर्षों से निरंतर करते आ रहे हैं जो भविष्य में भी जारी रहेगा। उक्त रक्तदान शिविर में विधायक रईस शेख ,नगरसेवक शाफ़ मोमिन , अंसारी शकील ( पापा ) ,परवेज मोमिन,मिर्जा जाकिर बेग मोतीवाला, सुफियान शेख,रियाज आज़मी,रियाज शेख आदि ने उपस्थित रहकर रक्तदान करने वालों का उत्साह बढाया और आयोजकों को बधाई दी।इस भव्यदिव्य रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए फलाह - ए - आम ट्रस्ट के पदाधिकारी डॉ.निसार मुकरी,डॉ.बशीर अल्वी, डॉ इंतेखाब, मौलाना इम्तियाज फलाही, गुुुलाम मो करवा ,कृृकृष्ण गोपाल सिंह, शब्बीर फारुकी,सैैैय्यद परवेज, बदीउज्ज़मां खान,जफर अंसारी, सलीम चौधरी सहित आदि मान्यवरों ने हरसंभव प्रयास किया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook