Ads (728x90)

समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद)जिले में में एक बार फिर बेलगाम अपराधियों का तांडव देखने को मिला जहां बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधी ने बिभूतिपुर के बेलसंडी तारा पंचायत की मुखिया किरण देवी की बहू को गोली मार दी जहां अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई  घटना के संबंध में मुखिया किरण देवी का बताना है कि उसका बेटा सिद्धार्थ और बहू मौसी के घर शिवाजीनगर के सरहिला गांव गए थे। मौसी के घर के दरवाजे पर सिद्धार्थ और उसके दोस्त आपस में बात कर रहे थे और पास में ही उसकी पत्नी खड़ी थी । तभी बाइक सवार अपराधी सिद्धार्थ पर फायरिंग कर दी। अपराधियों ने उसके ऊपर दो फायरिंग की । गोली की आवाज सुनकर उसकी पत्नी नेहा सिद्धार्थ की तरफ भागी जहां वह अपराधी की गोली का शिकार हो गई । बताते चलें कि बीते 26 दिसंबर को मुखिया के पुत्र सिद्धार्थ पर घर लौटने के दौरान उसकी कार पर अंधाधुंद फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया था । जिसमें गोली उसके पैर में लगी थी ।और वह बाल-बाल बच गया था । मुखिया का बताना है कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है ।आखिर कौन लोग हैं जो उनके परिवार को मारने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें नहीं पता । वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है ।

Post a Comment

Blogger