Ads (728x90)

भिवंडी । एम हुसेन । घर के सामने रहने वाले के बगल में  रखेे हुए  पानी  की टंकी का ढक्कन लेकर  जाते समय  बोल दिया  जिसकारण   महिला को कान के नीचे चाटा मार दिया और  सीढ़ी पर ढकेल दिया जिसमें  गंभीर जखमी  होने  की  घटना माधवनगर ,धामणकर नाका  स्थित बीती रात घटित हुई है।
         पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार   हुस्नतारा शब्बीर खान ( ४५ ) मारपीट  में जखमी होने वाली  महिला का नाम है ।उक्त  महिला के घर के सामने   पानी की टंकी  का ढक्कन पडा हुआ था  ।इसलिए  इसने  कह दिया कि मेरे घर के सामने रखा हुआ  पानी की टंकी  का ढक्कन किसका है वह लेकर जाए ।जिससे चिढ़ गई पडोसन नाजिया ने हुस्नतारा  को  गाली गलौज करते हुए उसे चाटा मार कर  उसे  सीढ़ी पर ढकेल दिया  ।जिसमें  हुस्नतारा  गंभीर  रूप से जख्मी हो गई है ।इस घटना प्रकरण में  भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने  नाजिया के विरुद्ध  भादंवि.कलम ३३७ ,३२३,५०४,५०६ प्रमाणे  मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Blogger