भिवंडी । एम हुसेन। भिवंडी ग्रामीण के अंजूर दिवे ,भरोडी ,वेहले ,अलिमघर ,कोनगांव ,काल्हेर ,कशेली ,मुंब्रा खाडी क्षेत्र में रेती माफियाओं द्वारा धडल्ले से अवैध रेती उतखनन की जा रही है । जिसके विरुद्ध महसूल विभाग व नारपोली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रेती माफियाओं पर कार्रवाई का सत्र शुरु है। एक महीना पूर्व महसूल विभाग व नारपोली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर भरोडी ,अलिमघर खाडी से रेती से भरे ११ लाख ५० हजार रुपये कीमत का जलयान ( लोखंडी बार्ज ) जब्त कर वह बार्ज काल्हेर खाडी किनारे लगाया था।परंतु रेती माफिया सागर पाटील निवासी .कलवा ने अपने साथीदार सहित उक्त जलयान सोमवार दोपहर के समय फरार हो गए हैं।इस बाबत की जानकारी स्थानिक पुलिस पाटिल ने नारपोली पुलिस स्टेशन को दी थी ,पुलिस ने रेती माफिया सागर पाटील सहित उसके अन्य साथी दारों के विरुद्ध भादंवि.कलम ३७९ ,३४ प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक पुष्पराज सुर्वे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook