Ads (728x90)

 भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी मनपा के महापौर का पदभार ग्रहण करते हुये प्रतिभा विलास  पाटील ने कहा कि शहर के विकास के लिये सभी जनप्रतिनिधियों एवं शहर के सभी सामाजिक संस्थाओं सहित शहर के नागरिकों की सहायता  आवश्यक है। सभी लोगों का सहयोग मिलने से बदरंग हो चुके शहर का चेहरा मोहरा बदल दिया जाएगा ।
    महापौर श्रीमती   प्रतिभा विलास  पाटील ने कहा यदि प्रशासन अपना काम करता है और जनप्रतिनिधि एवं नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हैं तो शहर का विकास निश्चित तौर पर होता है। इन सभी कामों के लिये शहर के सभी वर्गों का सहयोग मिलना आवश्यक है। इस दौरान निर्वतमान महापौर जावेद दलवी ने महापौर प्रतिभा पाटील को शुभकामनायें देते हुये कहा कि असुविधाओं के कारण शहर के नागरिकों को भारी परेशानी हुई है जिसे मैं स्वीकार करता हूँ । इस दौरान महापौर प्रतिभा पाटील को शुभकामनायें देने के लिये  विधान परिषद सदस्य  रमेश पाटील,निर्वतमान महापौर जावेद दलवी,उपमहापौर इमरान खान सहित मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर,कोणार्क विकास अघाड़ी के गटनेता विलास पाटील, भाजपा के गटनेता हनुमान चौधरी,संतोष शेट्टी,अहमद हुसैन सिद्दीकी,नीलेश चौधरी,सुमित पाटील,एडवोकेट हर्षल पाटिल,मतलूब  सरदार,मलिक मोमिन   एवं महेंद्र गायकवाड़ सहित भारी संख्या नगरसेवक एवं अन्य गणमान्य  लोग  उपस्थित  थे। कार्यक्रम का  संचालन श्रीमती मानसी राजे ने किया। 

Post a Comment

Blogger