Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन ।नागरिक संसोधन क़ानून के विरोध में रैली एवं मोर्चा निकालकर जहां विरोध दर्ज कराया जा रहा है , वहीं नागरिक संसोधन क़ानून के समर्थन में भी संविधान सम्मान रैली निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष हाथ में झंडा-बैनर एवं तख्तियां लेकर शामिल हुये ।संविधान सम्मान रैली को लेकर पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की  गई थी जिसे  ध्यान में रखते हुये  मंडई से  लेकर शिवाजी चौक तक जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था । निजामपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से शिवाजी चौक स्थित सभास्थल के पास ऊंची इमारतों पर स्नैपर तैनात किये गये थे ।
       बतादें कि मंडई स्थित महात्मा गांधी के पुतला के पास से शुरू हुई यह रैली बाज़ारपेठ,पारनाका,झंडानाका,तिलकचौक,कासारआली होते हुये शिवाजी चौक पहुंची । जहां एक सभा के बाद रैली का विसर्जन कर दिया गया था । इस रैली में शामिल युवक 100 मीटर लंबा तिरंगा लेकर चल रहे थे, शिवाजी चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुये सांसद कपिल पाटील ने कहा कि नागरिक संसोधन क़ानून से भारतीय मुसलमानों का कोई नुकसान होने वाला नहीं है। इस क़ानून से कोई भी विस्थापित होने वाला नहीं है,विरोधियों द्वारा केवल अफवाह फैलाकर देश का वातावरण बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है जो कभी सफल नहीं होंगे।  उन्होंने कहा कि भिवंडी में कई वर्षों से हिंदू-मुस्लिम सद्भाव रहा है, इसे बिगाड़ने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिये। रैली का मार्गदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मंत्री प्रमोद कराड ने किया, रैली में सांसद कपिल पाटील,नगरसेवक संतोष शेट्टी,श्याम अग्रवाल,सुमित पाटील,हनुमान चौधरी, जिलाध्यक्ष एडवोकेट  हर्षल पाटील,भाजपा महिला अध्यक्ष ममता परमानी,सपना भोईर,दयानंद चोरगे,अशोक जैन,पी.के.म्हात्रे, प्रेमनारायण राय,वीरेंद्र सिंघल,डॉ.जयानंद केनी, प्रेषित जयवंत,शिलानंद झा,मारूती देशमुख, संजय पाटिल, सहित आरएसएस,बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारत माता की जय, मोदी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं का जयघोष करते हुए शामिल थे । 
   भाजपा छोड़कर कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले नगरसेवक संतोष शेट्टी भी अपने समर्थकों के साथ संविधान सम्मान रैली में शामिल रहे।उन्होंने कहा कि एक हिंदू होने के नाते वह संविधान सम्मान रैली में शामिल हैं, एनआरसी,सीएए एवं एनपीआर देश हित में देश के किसी भी नागरिक को इससे डरने की जरूरत नहीं है ,सभी नागरिकों को इसका समर्थन करना चाहिये ।   


Post a Comment

Blogger