भिवंडी । एम हुसेन । चार दिन पूर्व क्रिकेट खेलने को लेकर मित्रों में विवाद हुआ था, इसी विवाद में दो मित्रों ने एक मित्र को लात घूूंसो से मार पीट कर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जखमी करने की घटना बीती गैबीनगर स्थित घटित हुई है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मो.मेहरान मो.यूसुफ शेख ( २४ निवासी . याकूब मेंशन अपार्टमेंट ,गैबीनगर ) चाकू के हमले में गंभीर जखमी होने वाले मित्र का नाम है। जिसेेे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है।बता दें कि मो.मेहरान चार दिन पहले अपने मित्रों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए गया था ।उसी समय आरिफ शेख , समीर बखारवाला इन मित्रों के साथ हुज्जत हो गई थी। जिहकी नाराजगी मन में लिये हुये रात्रि के समय मो.मेहरान अपने घर के सामने मोबाईल फोनपर बात कर रहा था ,उसी समय उक्त दोनों ने गाली गलौज करते हुये लात घूंसो से जमकर पिटाई कर दी और आरिफ ने धारदार चाकू से सपासप वार कर इसे गंभीर रूप से जखमी करदिया है। इस चाकू हमला प्रकरण में आरिफ व समीर के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस हवालदार आर.आर.चौधरी कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook