भिवंडी । एम हुसेन। भिवंडी की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था साई सेवा शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा संचालित श्री महादेव बाबुराव चौघुले महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा मौजे लाखीवली स्थित १६ से २३ दिसंबर तक सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है जिसका उदघाटन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ । समारंभ का उदघाटन साई सेवा शिक्षण प्रसारक मंडल के संस्थापक तथा अध्यक्ष महादेव बाबुराव चौघुले के हस्तोंं किया गया है। उक्त समारोह में प्राचार्य डॉ.विनायक दहिवले,भाऊ जाधव,सरपंच विनोद भगली,उपसरपंच संतोष गुलवी,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रमेश पाटील ,तंटामुक्त गांव समिति अध्यक्ष वसंत पाटील ,महिला मंडल अध्यक्षा बेबीताई पाटील,शिक्षक सुभाष वरठा आदि मान्यवर उपस्थित थे। शिविर में ५० स्वयंसेवक विद्यार्थी सहभागी थे । राष्ट्रीय सेवायोजना सात दिवसीय निवासी शिविर का लाखीवली स्थित यह पाचवां वर्ष है ।उक्त शिविर के दरम्यान रा.से.योजना का स्वयंसेवकों द्वारा गांव में स्वच्छभारत अभियान,एचआयवी ,एड्स बाबत जानकारी ,शिक्षण आदि अलग-अलग विषय पर जनजागृति करने का काम प्रमुख रूप से किया जाता है। पानी रोको पानी बचाओ इस संकल्पना के उपलक्ष्य में वनराई बंधारे बांधना एवं पानी बचत के विषय पर कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो इस दृष्टिकोण से विविध विषयों पर मार्गदर्शक व्याख्यानमाला,वादविवाद स्पर्धा,गटचर्चा आदि अनेक उपक्रम शुरू किया गया है।उक्त उदघाटन समारंभ का सूत्रसंचालन कु.रोशनी झा ,कु.मोनिका माचन ने की तथा शिविर का नियोजन राष्ट्रीय सेवा योजन कार्यक्रम अधिकारी प्रा.विठ्ठल दिवेकर,प्रा.अभिषेक शिंदे ने किया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook