Ads (728x90)

समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद) जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के फूलहारा के पास बाई पास मार्ग में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। वही दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से उसे स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया जा रहा था इसी दौरान दूसरे युवक की भी मौत हो गई। मृतक की पहचान लीलहौल ग्राम के कुजरा टोल निवासी मोहम्मद मंसूर के पुत्र मोहम्मद सलीम एवं मोहम्मद डोमिन के पुत्र मोहम्मद अफरोज के तौर पर की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने दोनों लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर जगन्नाथपुर से आ रहे थे जैसे ही फुलहारा में गैस एजेंसी के नजदीक पूर्व से खड़ी हाइवा में  जबरदस्त ठोकर मार दी जिसमे मोहम्मद अफरोज की मौत मौके पर ही हो गई,वही घायल मोहम्म्द सलीम ने भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हॉल बना हुआ है। बताया जाता है कि मोहम्मद सलीम अपने पिता का एकलौता पुत्र था।

Post a Comment

Blogger