भिवंडी । एम हुसेन । भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका के महापौर पद का चुनाव आगामी ५ दिसंबर को होने वाला है।जिसके लिए कांग्रेस,शिवसेना नगरसेवकों की बैठक लेकर जोरदार मोर्चा बंदी शुरु कर दी है।इस महापौर चुनाव में बड़े पैमाने पर आर्थिक सौदेबाजी शुरु है जिस कारण सत्ताधारी कांग्रेस व विरोधी पक्ष के नगरसेवकों में फूट पडने का मामला प्रकाश में आया है।जिससे नगरसेवकों में आपस में खींच तान की परस्तिथि निर्माण हो गई है,तथा नगरसेवकों को फोड़ने के राजकारण के कारण एक मत का २५ लाख रुपये का भाव खुलने की बात राजकीय गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि भिवंडी मनपा में शिवसेना ,कांग्रेस आघाडी की सत्ता है,महानगरपालिका में ९० नगरसेवक हैं जिसमें कांग्रेस के ४७ ,शिवसेना १२, भाजपा २०, कोणार्क विकास आघाडी ९, समाजवादी पार्टी २ इस प्रकार है। महापौर जावेद दलवी के पद की मुद्दत ९ दिसंबर को समाप्त हो रही है,इसलिए शासन निर्देशानुसार महापौर पद हेतु आगामी ५ दिसंबर को मनपा सभागृह में चुनाव संपन्न होगा ।मुबई उपनगर के जिलाधिकारी शिवाजी जोंधले की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न होगा।जिसकारण आगामी ३० नवंबर से उम्मीदवारों के आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी इस प्रकार की जानकारी नगरसचिव अनिल प्रधान ने दी है ।इसी प्रकार वरिष्ठों के सूचनानुसार कार्यक्रम में बदलाव भी होसकता है इसकी भी संभावना इन्होने व्यक्त की है। भिवंडी मनपा में शिवसेना -कांग्रेस आघाडी की पूर्व ढाई वर्षों से सत्ता स्थापित है जिसमें महापौरपद कांग्रेस के पास है तथा उपमहापौरपद शिवसेना के पास है ।सत्ता स्थापित करते समय तय नीति के अनुसार अब महापौरपद शिवसेना को मिले इसलिए शिवसेना के नगरसेवक आग्रह कर रहे हैं। जिसकारण कांग्रेस व शिवसेना के नगरसेवकों में ठनी हुई है कि भिवंडी मनपा पर सेना का महापौर बैठाया जाये इसके लिए नगरसेवकों ने शीघ्र रूप से शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे से आशा लगाए हुए हैं। इसी प्रकार मनपा में
भाजपा का महापौर बैठाने के लिए सांसद कपिल पाटील ने भी प्रयास शुरु कर दिया है परंतु भाजपा के नगरसेवकों में मतभेद होने के कारण भाजपा में दो गट निर्माण हो गया है तथा कांग्रेस में पूर्व विधायक रशीद ताहीर मोमिन ,महापौर जावेद दववी व वरिष्ठ नगरसेवक इमरान वली मोहमद खान इस प्रकार तीन गट का निर्माण हुआ है। भिवंडी मनपा का महापौरपद महिला के लिए आरक्षित होने से कांग्रेस पार्टी की रिषिका प्रदीप राका,वैशाली मनोज म्हात्रे ,मिसबाह खान , शिवसेना की गुलाबताई नाईक , वंदना काटेकर ,अलका चौधरी ,कोणार्क विकास द्वारा पूर्व महापौर प्रतिभा पाटील ,भाजपा द्वारा अस्मिता चौधरी के नाम की चर्चा है।परंतु प्रत्यक्ष रूप से महापौर पद की माला किसके गले में पडने वाला है इस पर सभी का ध्यान लगा हुआ है।
गौरतलब है कि भिवंडी मनपा में शिवसेना ,कांग्रेस आघाडी की सत्ता है,महानगरपालिका में ९० नगरसेवक हैं जिसमें कांग्रेस के ४७ ,शिवसेना १२, भाजपा २०, कोणार्क विकास आघाडी ९, समाजवादी पार्टी २ इस प्रकार है। महापौर जावेद दलवी के पद की मुद्दत ९ दिसंबर को समाप्त हो रही है,इसलिए शासन निर्देशानुसार महापौर पद हेतु आगामी ५ दिसंबर को मनपा सभागृह में चुनाव संपन्न होगा ।मुबई उपनगर के जिलाधिकारी शिवाजी जोंधले की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न होगा।जिसकारण आगामी ३० नवंबर से उम्मीदवारों के आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी इस प्रकार की जानकारी नगरसचिव अनिल प्रधान ने दी है ।इसी प्रकार वरिष्ठों के सूचनानुसार कार्यक्रम में बदलाव भी होसकता है इसकी भी संभावना इन्होने व्यक्त की है। भिवंडी मनपा में शिवसेना -कांग्रेस आघाडी की पूर्व ढाई वर्षों से सत्ता स्थापित है जिसमें महापौरपद कांग्रेस के पास है तथा उपमहापौरपद शिवसेना के पास है ।सत्ता स्थापित करते समय तय नीति के अनुसार अब महापौरपद शिवसेना को मिले इसलिए शिवसेना के नगरसेवक आग्रह कर रहे हैं। जिसकारण कांग्रेस व शिवसेना के नगरसेवकों में ठनी हुई है कि भिवंडी मनपा पर सेना का महापौर बैठाया जाये इसके लिए नगरसेवकों ने शीघ्र रूप से शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे से आशा लगाए हुए हैं। इसी प्रकार मनपा में
भाजपा का महापौर बैठाने के लिए सांसद कपिल पाटील ने भी प्रयास शुरु कर दिया है परंतु भाजपा के नगरसेवकों में मतभेद होने के कारण भाजपा में दो गट निर्माण हो गया है तथा कांग्रेस में पूर्व विधायक रशीद ताहीर मोमिन ,महापौर जावेद दववी व वरिष्ठ नगरसेवक इमरान वली मोहमद खान इस प्रकार तीन गट का निर्माण हुआ है। भिवंडी मनपा का महापौरपद महिला के लिए आरक्षित होने से कांग्रेस पार्टी की रिषिका प्रदीप राका,वैशाली मनोज म्हात्रे ,मिसबाह खान , शिवसेना की गुलाबताई नाईक , वंदना काटेकर ,अलका चौधरी ,कोणार्क विकास द्वारा पूर्व महापौर प्रतिभा पाटील ,भाजपा द्वारा अस्मिता चौधरी के नाम की चर्चा है।परंतु प्रत्यक्ष रूप से महापौर पद की माला किसके गले में पडने वाला है इस पर सभी का ध्यान लगा हुआ है।
Post a Comment
Blogger Facebook