Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी पुलिस परिमंडल 2 के सभी पुलिस स्टेशन द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों में कौमी एकता सप्ताह के उपलक्ष्य में  सांस्कृतिक एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत परिसंवाद एवं नुक्कड़ आदि कार्यक्रम का आयोजन  किया गया ।जिसमें पुलिस कर्मियों सहित भारी संख्या में छात्र,शिक्षक,अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक  उपस्थित  थे ।
   पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के मार्गदर्शन में भिवंडी पुलिस द्वारा नागरिकों से शीध्र रूप से  संवाद स्थापित करने एवं स्कूली और कॉलेज के छात्रों को विभिन्न जानकारियां देकर उन्हें जागरूक करने के लिये परिमंडल के सभी पुलिस स्टेशन द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।जिसके तहत नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे द्वारा अंजुरफाटा स्थित महादेव बाबूराव चौगुले महाविद्यालय में एक परिसंवाद का आयोजन किया गया था। जिसमें पुलिस निरीक्षक अपराध वाणी ने भारतीय नागरिक एकता एवं सांस्कृतिक सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता के संबंध में भारतीय परंपरा के बारे में छात्रों का मार्गदर्शन किया। इसी  प्रकार  लड़कियों एवं महिलाओं की सुरक्षा, लड़कियों एवं महिलाओं के बनाये गये नये नियम,बालअपराध, व्यसन एवं सोशल मीडिया द्वारा दिये जाने वाले संदेश के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। इसी  प्रकार सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिये अपने क्षेत्र में शांति बनाये रखें एवं सांप्रदायिक भेदभाव न करते हुये एकता के साथ शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग डेढ़ सौ छात्रों सहित शिक्षक एवं संस्था के पदाधिकारी  उपस्थित  थे । 
    सांस्कृतिक एकता दिवस के अवसर पर इसी प्रकार कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनेश कटके द्वारा गजानन पाटील महाविद्यालय में  छात्रों एवं शांतता समिति के सदस्यों और शिक्षकों के बीच एक परिसंवाद का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक सुरक्षा एवं भारत की विभिन्नता में एकता और कौमी एकता के बारे में मार्गदर्शन किया गया।कौमी एकता सप्ताह के लिये भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष काटे द्वारा तीनबत्ती चौक एवं मंगल बाज़ार स्लैब पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन करके सांस्कृतिक सुरक्षा,सांप्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता आदि के बारे में नागरिकों को जागरूक किया गया ।सांस्कृतिक एकता दिवस के अवसर पर शांतिनगर की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती  ममता डिसोजा द्वारा भादवड़ स्थित मनपा स्कूल क्रमांक-51 में परिसंवाद का आयोजन किया गया था। शांतिनगर पुलिस द्वारा इसके अलावा सुभाषनगर स्थित स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल में रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया था ।जिसमें भारतीय परंपरा,राष्ट्रीय सुरक्षा एवं महिलाओं का अधिकार आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस परिसंवाद में पुलिस कर्मियों सहित लगभग डेढ़ सौ लोग उपस्थित । कौमी एकता सप्ताह  के  अवसर पर  निजामपुर पुलिस स्टेशन  द्वारा दीवानमाल  क्षेत्र  में नागरिकों की एक सभा लेकर उन्हें सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने आदि की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में पारंपरिक गौरीनाच एवं ढोलकीनाच प्रस्तुत किया गया जो आकर्षण का केंद्र बना  हुआ था   ।     

Post a Comment

Blogger