भिवंडी । एम हुसेन । भिवंडी तालुका के गणेशपुरी शैक्षणिक केंद्र के जि.प.महालूगे,गोठनपाडा,घोटगांव,पिरपाडा आदि स्कूलों के कुुुल 180 विद्यार्थथियों को' अजरामर यूथ्स ' नामक सामाजिक संस्था द्वारा स्वेटर व चॉकलेट बिस्कुट वितरण किया गया है ।उक्त कार्यक्रम में ' अजरामर यूथ्स ' की दिपाली छाडवा ,निलम सत्रा,दीशिका बोरिचा,रिंकल विसारिया ,फोरम बउवा,दिव्या विसारीया,रुचि विसारिया ,क्रीना शाह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम सफल बनाने के लिए महालुंगे स्कूल के मुख्याध्यापक सुभाष पाटील ,शिक्षक अरुण देसले,प्रवीण कांबले,शालिग्राम गढरी,रुपाली चव्हाण आदि ने हरसंभव अथक प्रयास किया है ।उक्त अवसर पर सचिन काचरे,किशोर पाटील ,श्रीकांत बिरादार,विशाखा पाटील,शमा शेख आदि शिक्षक वृंद उपस्थित थे ।
Attachments area
Attachments area
Post a Comment
Blogger Facebook