Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन।  भिवंडी शहर के वंजारपट्टी नाका स्थित बागे फिरदोस मस्जिद के एक गोदाम में अवैध रुप से गुटखा रखा हुआ था  जिसकी जानकारी नारकोटिक्स विभाग ठाणे को प्राप्त हुई थी। ठाणे शहर पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार पराध शाखा पुलिस के नारकोटिक्स विभाग द्वारा छापामार कर अवैध रुप से जमा किया पांच लाख रुपये कीमत का गुटखा जब्त किया गया है ।इस  मामले  में निजामपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है , भिवंडी शहर तथा आसपास के क्षेत्रो में कई महीनों से अवैध रूप से मादक पदार्थों की विक्री की जा रही थी , इसी प्रकार  अवैध रुप से मुुंबई ,गुजरात ,सूरत आदि राज्यों से गुटखा मंगाया जा रहा था, माफियों  द्वारा छोटे छोटे गोदामों में अवैध रूप से गुटखा जमाकर विक्री किया  जा रहा था । पुलिस को मिली गुप्त सूचना के  अनुसार नारकोटिक्स विभाग की टीम ने पानटपरी चालक को विक्री के लिए लाया गया अवैध गुटखा सहित गैबीनगर निवासी मोहमद खालिद अंसार अहमद खान (३६) को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके बताने के अनुसार गोदाम में से लगभग पांच लाख रुपये कीमत का पान मसाला व गुटखा प्राप्त हुआ है ।जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है इस मामले क विस्तृत जांच पुलिस हवलदार जगन्नाथ सोनावने  कर रहे हैं ।

Post a Comment

Blogger