भिवंडी ।एम हुसेन ।भिवंडी की प्रसिद्ध गुरूचार्य सामाजिक संस्था द्वारा जरूरतमंद ,गरीब नागरिकों के लिए प्रत्येक महीना के पौर्णिमा पर निशुल्क अल्पउपहार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी क्ररम में शहर के कचेरीपाडा स्थित अल्पउपहार वितरित किया गया।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप जाधव उपस्थित थे, तथा संस्था के अध्यक्ष राजेश जाधव,प्रमोद गायकवाड,महेश कांबले,संजय गायकवाड,सौंदर्या उसरीकायल, दीपिका म्याकल,निलम रेड्डी,एड.दिलीप बागुल आदि की उपस्थिति में अल्पउपहार वितरित किया गया है। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के विषय पर बोलते हुए गुरूचार्य सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजेश जाधव ने कहा कि अपने समाज को कुछ देना चाहिए यही सामाजिक बंधुओं ने मन में रखकर हमने नागरिकों के लिए अल्पउपहार वितरण कर जरूरतमंद व गरीबों के चेहरे पर आनंद देख रहे हैं।इसलिए संस्था द्वारा प्रत्येक महीने में अल्प प्रकार से उपहार वितरण उपक्रम आयोजित करते हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook