Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । गलत दिशा में वाहन चलाते हुए  जाने वाले ओला चालक से कागज पत्र की मांग करने पर नाराज ओला चालक द्वारा यातायात पुलिस उपनिरीक्षक के साथ गाली-गलौज कर कॉलर पकड़ने वाले आरोपी दिलीप अनंता भोईर को कोनगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब हो कि भिवंडी शहर में मनमाने तरीके से वाहन चलाने वालों की कोई धरपकड़ नहीं होने के  कारण लोग प्रतिदिन यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाते देखे जा सकते हैं। यदि किसी स्थानीय लोगों को यातायात पुलिस द्वारा नियम कानून के विरुद्ध वाहन चलाते पकड़ा जाता है तो पुलिस के साथ प्रतिदिन झटापट तथा गाली-गलौज होने की घटनाएं घटित होते रहती हैं। पिछले सप्ताह ही एक महिला यातायात पुलिस के साथ भी इसी प्रकार से वाहन चालकों ने अभद्रता किया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोनगांव  यातायात  पुलिस उप निरीक्षक संतोष भालेराव अपने कर्मचारियों के साथ राजनोली नाका पर अपनी ड्यूटी पर कार्यरत थे। उसी समय ओला चालक दिलीप भोईर उल्टी दिशा में कार चलाते हुए आ रहा था। यातायात पुलिस ने उसे देख कर उसकी कार को रोका और कागज पत्र की मांग की। इसी बात से नाराज दिलीप भोइर ने कार से उतरकर पुलिस वालों को हड़काते हुए कहा कि मैं गांव वाला हूं, तुम्हें दिखाई नहीं पड़ता क्या ? यह कहकर उसने पुलिस अधिकारी से वाद विवाद  कर गाली गलौज की और पुलिस अधिकारी का कालर पकड़कर वर्दी खींचा, जिसमें पुलिस अधिकारी की नेमप्लेट टूट कर गिर गई। इस घटना के बाद ओला चालक फरार हो गया था। घटना के बाद यातायात पुलिस अधिकारी संतोष भालेराव ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में दिलीप भोईर के विरुद्ध सरकारी कामकाज में अड़चन डालने तथा गाली-गलौज कर वर्दी पर हाथ डाल कर कालर पकड़ने का मामला दर्ज कराया था । इसके बाद जांच कर कोनगांव पुलिस ने ओला चालक दिलीप भोईर को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Blogger