Ads (728x90)

-
एसएससी/एचएससी बोर्ड परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले तमाम मीडियम के छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए लायंस क्लब आफ भिवंडी द्वारा ५६ वें पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन जी.एम.मोमिन वीमेंस कालेज ऑडिटोरियम भिवंडी में किया गया था। हर्ष का विषय यह है की उक्त कार्यक्रम में  रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज,भिवंडी की बारहवीं आर्ट्स की छात्रा सिद्दीक़ी हिफ़ज़ा अशफ़ाक़ ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में  ९१.२३ प्रतिशत अंक प्राप्त करके आल मीडियम भिवंडी टॉपर का पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रही। जिसे लायंस क्लब आफ भिवंडी द्वारा उपहार ,मेमेंटो और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।इस ख़ुशी के अवसर पर के.एम.ई.सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक पटेल,चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी,सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदु,सुपरवाइज़र्स असरार पठान,महमूद बरकती,फीरोज़ुद्दीन शेख,वायसीएमओयू स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर अब्दुल अज़ीज़ अंसारी सहित समस्त स्टॉफ सदस्यों द्वारा पुरस्कृत छात्रा और उनके अध्यापकों को बधाई दी ।           

Post a Comment

Blogger