Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी मनपा प्रशासन के भ्रष्ट कार्यभार के कारण तथा नगरसेवक की उपेक्षित नीतियों के कारण क्षेत्र की जनता नागरी सुविधाओं से वंचित है। ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक ५ जो भिवंडी मनपा मुख्यालय के बिलकुल पिछले भाग में स्थित है परंतु मनपा प्रशासन के मनमाने कार्यभार व नगरसेवक की उपेक्षित नीतियों के कारण वार्ड के अन्य क्षेत्र की अपेक्षा किरती होटल से न्यू इंडियन मेडिकल स्टोर, हसीन टाकीज से मन्नत अस्पताल तक व उर्दू रोड पर पूर्ण रूप से रोड रास्ता जर्जर हो चुकी है,सभी गटर नाले भरे हुए हैं और सभी चैंबर के ढक्कन खुले हुए हैं जिसकारण हर समय गटर का मलयुक्त पानी बहते रहता है जिसमें छोटे बच्चों का गिरना आम बात हो गई है । इसी प्रकार स्ट्रीट लाइट पूर्ण रूप से गायब है, वहीं साफसफाई न होने के कारण हर समय कचरों का ढेर लगा रहता है। उक्त समस्याओं का समाधान करने हेतु क्षेत्र की जनता  अनेकोबार स्थानीय नगरसेवक से भेंटवार्ता कर समस्याओं को अवगत कराते हुए मांग की है परंतु क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मानव जैसे इन्हें समाधान करने में कोई रूचि नहीं है। क्षेत्र की जनता का यह आरोप है कि नगरसेवक अपने घर के आसपास व समीप के क्षेत्र में उक्त प्रकार की सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास करने के तत्पर रहते हुए अच्छा रोड रास्ता बनवा दिया है , गटर नाला की साफसफाई व खुले गटर का ढक्कन भी लगवा दिया है तथा गली में पेवर ब्लाॅक लगवा दिया है और एक एक खंबे पर तीन तीन लाइट लगवाया है साथ ही इस क्षेत्र में प्रतिदिन साफसफाई भी करवाते हैं। इनके इस मनमाने कार्यभार से यह सिद्ध होता है कि यह महाशय हमारी समस्याओं का समाधान करना ही नहीं चाहते यह अमानवीय कार्य है। इसलिए क्षेत्र के १०५ लोगों ने सामूहिक रूप से हस्ताक्षर करके  मनपा प्रशासन को पूर्व १९.१.०१९ को ज्ञापन देकर मनपा आयुक्त से भेंटवार्ता कर अनुरोध करते हुए अपने साथ हो रहे सौतेले व्यवहार का विरोध किया है और उक्त समस्याओं का समाधान करने के लिए मांग की है।परंतु आश्चर्य की बात यह है कि ८ माह बीत जाने के बाद भी आज तक मनपा प्रशासन  भ्रष्ट कार्यभार के चलते अपनी कुंभकर्णी नींद से जागने को तैयार नहीं है। बतादें कि इस क्षेत्र में केजी से लेकर हाईस्कूल तक कई स्कूल संचालित हैं, इसी प्रकार कई मस्जिद व मदरसे हैं और अस्पताल भी हैं जहां हर समय छोटे बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं का हर समय आवागमन रहता है जिन्हें अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा है तथा मस्जिद में नमाज पढने के लिए जाने वालों को भी सडक पर बहने वाले मलयुक्त पानी से ही गुजरना पड़ता है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है । इसी प्रकार क्षेत्र में ही किरती बीयर बार व हसीन टाकीज संचालित है जिसमें बाहर के लोगों का आवागमन रहता है अंधेरे का लाभ उठाते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने की  घटना प्रकाश में आते रहती है तथा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है जो क्षेत्र की जनता के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है।उक्त समस्याओं को लेकर आक्रोशित स्थानीय सुहेल अख्तर अब्दुल कादिर अंसारी ने कहा कि हमने अनेकोबार स्थानीय नगरसेवक से भेंट कर समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की गुहार  लगाई है परंतु नगरसेवक आज तक केवल समाधान करने के लिए आश्वासन देकर काम चलारहे  हैं और कहते हैं कि अभी निधि नहीं है जबकि वह अपने आसपास के लोगों के लिए उक्त प्रकार की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं अंततः तंग आकर हम लोगों ने मनपा आयुक्त से भेंटवार्ता कर ज्ञापन सौंपकर उक्त समस्याओं के समाधान की मांग की है जो आठ माह बीत जाने के बावजूद आज भी हम लोग नागरी सुविधाओं से वंचित हैं मनपा द्वारा हमारे साथ यह सौतेला व्यवहार कब तक किया जाएगा ? जबकि हम सभी लोग नियमित रूप से भिवंडी मनपा को गृह कर व जल कर आदि  का भुगतान समय पर करते हैं। 

Post a Comment

Blogger