भिवंडी शहर में बिजली चोरी करने पर रोक लगाने के लिए बिजली वितरण करने -वाली टोरेंट पावर कंपनी ने कमर कसली है और बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। भिवंडी तालुुका के काल्हेर स्थित कोलीवाडा में रहने वाले दिलीप रामा कोली ने मिनी सेक्शन पिलर से दो कोर काले रंग का केबल जोडकर शीध्र रूप से बिजलीमीटर बायपास कर के ५ हजार ८९६ वॉट बिजली आपूर्ति करते हुए ६ हजार ८९ यूनिट उपयोग कर १ लाख १२३ रुपये की बिजली चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। तथा इसी परिसर में रहने वाले प्रवीण सीताराम शेलार ने भी इसी प्रकार से ओवर स्विच का उपयोग कर के बिजलीमीटर बायपास कर के ४ हजार ८२६ वॉट बिजली आपूर्ति कर ३ हजार २९४ यूनिट उपयोग कर ४३ हजार ५५३ रुपये की बिजली चोरी करने की पुष्टि होने पर टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारियों ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में बिजली अधिनियम २००३ की कलम १३५ प्रमाणे मामला दर्ज कराया है।उक्त प्रकार की कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है।
Post a Comment
Blogger Facebook