Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी के धामनकरनाका स्थित स्वाभिमान सेवा संस्था द्वारा मनाया जाने वाला गणेशोत्सव की तैयारी आज भूमि पूजन कर शुरू कर दी गई है । बतादें कि गणेशोत्सव का यह ३१वां वर्ष है इस पंडाल को देश के प्रसिद्ध मंदिरों की हूबहू प्रतिकृति बनाकर भिवंडी ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसे देखने के लिये ठाणे जिले के अलावा अन्य शहरों  से हजारों की संख्या में गणेश दर्शन के लिये देर रात तक भारी भीड़ लगी रहती है । धामनकरनाका मित्रमंडल व स्वाभिमान सेवा संस्था द्वारा गणेशोत्सव के दौरान गणेश भक्तों को किसी प्रकार की अनहोनी न हो जिसके लिये गणपति बप्पा की पूजा के साथ भूमि पूजन के साथ गणेश पंडाल बनाने की शुरुआत की जाएगी । इस वर्ष पूना के देहू स्थित संत तुकाराम ग्रंथगाथा मंदिर की प्रतिकृति दर्शनार्थियों को दिखाया जाएगा । इस अवसर पर धामनकरनाका मित्र मंडल के संस्थापक संतोष शेट्टी , स्वाभिमान सेवा संस्था के अध्यक्ष राजेश शेट्टी , मोहन बल्लेवार ,विजय गुज्जा , राकेश पटवारी , महेश खापरे , सतीष शेट्टी , सुनंदा खापरे , विजय शाह , दिलीप पोद्दार , अनिल शेट्टी , ईश्वर पामू , विश्वनाथ शेट्टी , बाबूभाई पटेल , दीपक झा , विनोद भानुशाली , नीरज कपूर , मनीष नगरिया , रमेश शेट्टी , भास्कर मेरगु , तारू जाधव , तिरुपति सिरिपुरम , मंडल के प्रवक्ता संजय भोइर , आचार्य सूरजपाल यादव आदि लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

Blogger