Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी तालुुका के माणकोली गांव सीमांतर्गत वेहले रोडपर संचालित प्रभात केबल प्रा.लि.नामक कंपनी के गोदाम में आठ डकैतों ने मिलकर गोदाम मजदूर को चाकू से धमकाते हुए  एक खोली में बंद कर दिया और नकद  रकम सहित लगभग ६ लाख ७७ हजार ५०० रुपये कीमत का ६४ वायर का  बंडल लूटकर फरार होने की घटना बीते कल सुबह घटित हुुई है। उक्त गोदाम पट्टे में डकैती व चोरी  की  घटनाओं में हो रही वृृद्धि से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का धोखा  निर्माण हुआ है जिससे व्यापारी व नागरिकों में पुलिस की गस्ती पर प्रश्न चिन्ह उपस्थित किया जारहा है। 
     पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार माणकोली ग्रामपंचायत सीमांतर्गत वेहले भाटाले रोडपर  वोल्वो सर्विस सेंटर से सटे हुए प्रभात केबल प्रा.लि. कंपनी का गोदाम है जिसमें डकैतों ने उस गोदाम के रास्ते की दीवार तोडकर सुबह के समय लगभग आठ डकैतों की टोली ने वहां के ट्रक चालक हरीराम यादव व उनके सहकारी को चाकू से धमकाते हुए  एक खोली में हाथ पैर  बांधकर बंद कर दिया था। और वहां से बाहर जाने  अथवा रोकने का  प्रयत्न किया तो जान से मारने की धमकी दी  व चालक हरिराम के पास से ४ हजार ५०० रुपये नकद व गोदाम से ६४ बंडल वायर निकाला और लेकर फरार हो गए हैं।उक्त घटना की जानकारी नारपोली पुलिस स्टेशन मिलते ही पुलिस अधिकारी,कर्मचारी तुरंत  घटनास्थल पर पहुंचे। घटना को  गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए पुलिस उपायुक्त ,एसीपी आदि  घटनास्थल पर पहुंचे और  डकैतों को तलाश करने के लिए  मार्गदर्शन किया। उक्त घटना प्रकरण में चालक हरीराम यादव की फरियाद पर  आठ अज्ञात डकैतों के विरुद्ध भादंव की धारा  ३९५ ,३४२ सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम ३७ (१) १३५ अन्वये मामला दर्ज कर लिया है  जिसकी विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक ( अपराध  ) रविंद्र वाणी कर रहे हैं।उक्त घटना के बाद गोदाम पट्टे में सुरक्षा यंत्रणा व पुलिस गस्तीबाबत प्रश्न चिन्ह उपस्थित किया जारहा है जो क्षेत्र के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। ।

Post a Comment

Blogger