Ads (728x90)

-वजीरगंज के बभण्डीह गाँव के महादलित टोले से 80लीटर शराब बरामद

सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज पुलिस ने शराब के विरुद्ध छापेमारी के क्रम में मंगलवार की रात पुनावां पंचायत के बभण्डीह गाँव के एक शराबी बनारसी मांझी एवं  नवादा जिला के मन्झवे गाँव के देशी शराब सप्लायर नन्दु राजवंशी क़ो मोटरसाइकिल पर 30 लीटर  देशी शराब के साथ गिरफ्तार करके बुधवार क़ो शराब अधिनियम कानून के तहत जेल  भेजा गया है इसके अतिरिक्त बभण्डीह गाँव के दलित टोले से दर्जनो घरों में छापामारी कर  बिक्री के लिए रखे गए क़रीब 80 लीटर देशी शराब क़ो बरामद किया है । वजीरगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि बभण्डीह  गाँव में शराब के विरुद्ध की गई करीब एक दर्जन घरों में की गई छापामारी में   80 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। छापामारी के दौरान सभी देशी शराब बिक्री करने वाले कारोबारी भाग गये । गिरफ्तार किये गये शराबी एवं सप्लायर कारोबारी  क़ो जेल भेज दिया गया एवं सभी जब्त देशी शराब क़ो  जिला भेजा गया है। कारोबारी के बिना नम्बर की मोटरसाइकल क़ो वजीरगंज थाने में रखा गया है ।

Post a Comment

Blogger