Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।शहर के लाहोटी कंपाउंड स्थित मल्टिब्रँड मोोटरसाइकिल शोरूम व उससे सटे ए फॉर इलेक्ट्रॉनिक नामक मोबाईल दुकान से १२ हजार रुपये नकद चोरी करने वाले नोकर के विरुद्ध शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जैद इस्माईल खान ( २० निवासी .जैतुनपुरा ) नामक नकदी चोरी करने वाले आरोपी का नाम है। इस नोकर ने शोरूम मालिक अक्षय अनिल फडतरे के यहां नोकर के रूप में काम कर रहा था।इसी दरम्यान इसने शोरूम के गल्ले से २३ जून को १० हजार तथा मोबाईल दुकान से २ हजार रुपये इस प्रकार कुल १२ हजार रुपये नकद  चोरी कर आर्थिक अपहार किया है। उक्त रकम बैंक में न  भरने की जानकारी होने पर  शोरूम मालिक अक्षय फडतरे  ने तत्काल प्रभाव से शहर पुलिस स्टेशन में  नोकर जैद के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक श्रीकांत पवार कर रहे हैं।       

Post a Comment

Blogger