Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी । भिवंडी तालुुका वाडा स्थित स्टील कंपनी मेें से ओवरलोड लोहे की सरिया व एंगल भरकर वडपा बायपास से निकलने वाले  ट्रक का पीछा करते हुए तेजगति से मोटरसाइकिल द्वारा पीछा करते हुए ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया  । इस सडक दुर्घटना में तालुका पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी की मृत्यू होने की घटना शनिवाार की  मध्यरात्रि चाविंद्रा ,पोगांव फाटा स्थित घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दादासो रामचंद्र सिंगे ( ३५ निवासी .बदलापूर ) की छाती में लोहे का एंगल घुसने के कारण मृत्यू होने वाले पुलिस कर्मचारी का  नाम है .
         पुलिस कर्मचारी दादासो सिंगे यह भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे  वह रात में पेट्रोलिंग कर रहे थे।उसी समय वडपा बायपास की ओर से  लोहे की सरिया व एंगल  भररा  ट्रक उन्हें दिखाई दिया जिसपर वह  कार्रवाई करने के लिए उस  ट्रक का  पीछा किया परंतु ट्रक चालक तेजगति से ट्रक लेकर जा रहा था कि पोगांव फाटा स्थित स्पीड ब्रेकरपर अर्जंट ब्रेक मार दिया जिससेे ट्रक में भरी सरिया व एंगल सामने की ओर से आने वाले कंटेनर पर फंस गया। जिसके दरम्यान मोटरसाइकिल से ट्रक का  पीछा  करने वाले पुलिस कर्मचारी दादासो सिंगे   लोहे के एंगलपर जाकर अटक गए और एंगल उनकी छाती में घुस गया जिससे वह गंभीर रूप से जखमी हो गए। उन्हें शुद्ध अवस्था में उपचार हेतु स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया परंतु उनकी उपचार पूर्व मृत्यू होने की घोषणा डॉक्टर ने कर दी। तालुका पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर लोहे की सरिया व एंगल  भरे ट्रक व कंटेनर को जब्त कर लिया है। उक्त सडक दुर्घटना में संयोगवश बचने वाला कंटेनर चालक  स्वयं  पुलिस स्टेशन में हाजिर हो गया है तथा ट्रक चालक फरार हो गया है। उक्त सडक दुर्घटना  प्रकरण में पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच  एपीआय पंकज घाटकर कर रहे हैं। 

Post a Comment

Blogger