Ads (728x90)

विद्यालय की बालिकाओं ने सुरक्षा के प्रति अपने-अपने विचार व्यक्त किये

महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ किये जाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कृपालु बालिका इण्टर कालेज, कुण्डा प्रतापगढ़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं को अपनी सुरक्षा कैसे करनी है इस सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बालिकाओं को जागरूक किया गया। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली बालिकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा बालिकाओं को गुड टच एवं बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में कुछ छात्राओं ने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि समाज में बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति हर व्यक्ति का जागरूक होना आवश्यक है जब तक समाज पूर्ण रूप से बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति सजग नहीं रहेगा तब तक इस तरह की सामाजिक समस्यायें आती रहेंगी इन समस्याओं को दूर करने के लिये स्वयं बालिकाओं को शर्म एवं सामाजिक निन्दा त्याग कर आगे आना होगा।
जागरूकता अभियान में महिलाओं के लिये संचालित समस्त योजना जैसे कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, 181 महिला हेल्पलाइन तथा पुलिस कर्मियों द्वारा डायल 100 और व्यक्तिगत सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी जया यादव, माधुरी मौर्या सुगमकर्ता 181 महिला हेल्पलाइन के साथ पुलिस विभाग से महिला आरक्षी ने प्रतिभाग किया एवं निदेशक चाइल्ड लाइन 1098 व उनकी टीम द्वारा भी बालिकाओं को सुरक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Post a Comment

Blogger