भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से समद नगर क्षेत्र स्थित रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था । जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिमों के साथ हिंदू भी शामिल हुए। इस २3अवसर पर भिवंडी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्ड ने कहा कि रमजान का महीना भाईचारा, राष्ट्रीय एकता व इंसानियत का संदेश देता है। भिवंडी शहर में मुस्लिम समाज के इस पवित्र माहे रमजान में आयोजित रोजा इफ्तारी पार्टी में बड़ी संख्या में सभी जाति ,धर्म और भाषा के लोग शामिल होकर भाईचारा को आपस में मजबूत करने की एक मजबूत और अच्छी परंपरा कायम की जो बहुत ही सराहनीय है । जिससे देशवासियों को एक नया संदेश भी जाता है ।लोग बड़े आदर सम्मान और भाईचारे के तहत एक दूसरे को त्यौहार की बधाई भी देते हैं। समद नगर में शेख खालिद गुड्डू के निवास स्थान पर आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह,मुनीर अहमद मोमिन, शरद मसाले,रतन तेजे, बलवीर सिंह वालिया, एम अबूबकर, आरिफ आगासकर, हसनैन फारूकी, ताहिर आजमी, राजू शेख, आरिफ अल्वी, अनिल फड़तरे, एडवोकेट सुनील पाटील,फहीम अंसारी,शब्बीर खान, सुल्तान कुरैशी, शमशेर अली अंसारी, फखरे आलम खान, एडवोकेट अब्दुल बाकी अंसारी , अयाज मोमिन, शंकर चक्रवर्ती, जितेंद्र तिवारी, अमृत शर्मा, संदीप गुप्ता, लवलेश सुतार, महेंद्र कुमार सरोज, मुमताज अंसारी सहित भारी संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook