भिवंडी ।एम हुसेन।भिवंडी निवासी साई दिनेश शेट्टी की नियुक्ति लोकसभा सचिवालय में अनुसंधान अधिकारी के पद पर हुई है।साई शेट्टी भिवंडी के होली मेरी कॉनवेंट हाईस्कूल से स्कूली शिक्षा शुरू करने के बाद बीएनएन कॉलेज से एचएससी पास किया था।जिसके बाद उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज से कंप्यूटर विज्ञान में बीएससी एवं नई दिल्ली इग्नू से लोकप्रशासन में मास्टर डिग्री लिया है। साई शेट्टी को यूजीसी एमएचआरडी से जूनियर रिसर्च फैलोशिप भी मिला है। उन्होंने लोक प्रशासन विभाग और नीति अध्ययन केंद्रीय विश्वविद्यालय केरल से पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था।अपनी पढ़ाई के साथ वह पुणे के ज्ञान प्रबोधिनी यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे जिसके बाद उनकी नियुक्ति लोकसभा सचिवालय में अनुसंधान अधिकारी ए समूह के राजपत्रित अधिकारी के प्रतिष्ठित पद पर हुई है। अनुसंधान अधिकारी का पदभार संभालने के बाद अपनी सफलता के लिए उन्होंने अपने माता-पिता सहित शिक्षकों एवं शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने कर्तव्यों के ईमानदारी,निष्पक्षता एवं पूरी निष्ठा के साथ निभाएगे। साई शेट्टी भिवंडी स्थित मानसरोवर के रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश शेट्टी के सुपुत्र हैं। जिन्होंने महाराष्ट्र से यह पहली उपलब्धि प्राप्त करने में सफल हुए हैं । साई शेट्टी की इस सफलता के लिए भाजपा सांसद कपिल पाटील ,भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी ,पूर्व सांसद सुरेश टावरे,महापौर जावेद दलवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप पप्पू राका , प्रसिद्ध समाजसेवक सुहेल अंंसारी सहित उनके शुभचिंतकों ने अभिनंदन किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook