Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी शहर में बिजली चोरी बाबत कडक कार्रवाई टोरेंट पावर कंपनी द्वारा की जा रही है उसके बावजूद बड़े पैमाने पर  विविध क्षेत्रों में बिजली चोरी की घटना घटित हो रही है। इसी क्रम में कंपनी के अधिकारियों ने तीन स्थानों पर कार्रवाई करते हुए  ३ लाख २४ हजार रुपये दंड मारकर उनके विरुद्ध मामला दर्ज  कराया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार टेमघर स्थित रमेश पुंडलिक फुलोरे अवैध रूप से  बिजल जोडकर  ७१७६ बिजली यूनिट प्रयोग कर १,२२,४०० रुपये की बिजली चोरी करने का मामला उजागर हुआ है। इसी प्रकार पद्मानगर स्थित लक्ष्मीपती रामय्या कोडम  ने मीटर बायपास कर अवैध रूप से बिजली जोडकर  ५१३४ बिजली यूनिट प्रयोग कर ८९,९५५ रुपये तथा गैबीनगर स्थित मिरचीवाला बिल्डिंग में रहने वाले जावेद अहमद कमरुद्दीन शेख ने ६६८७ बिजली यूनिट चोरी कर बिजली प्रयोग कर १,१२,१७७ रुपये की बिजली चोरी करने के प्रकरण में टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारियों ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया था। जिसके अनुसार पुलिस ने उक्त तीनों  बिजली चोरों  के विरुद्ध बिजली अधिनियम २००३ की कलम ३ सहित १३५ के अनुसार मामला दर्ज कर लिया ह

Post a Comment

Blogger