मुंबई उपनगर के बान्द्रा बेहराम नगर, कोयला वाली गली को महानगर पालिका द्वारा ईद से २ दिन पहले तोड़ने वाली थी जिससे मस्जिद में ऐह्तेकाफ़ में बैठे लोग और यहा के मुस्लिम समाज के निवासी बहुत परेशान थे और उन्होंने अपनी परेशानी शोसल मिडिया के माध्यम से वीडियो बनाकर शेयर किया था और लोगो से मदद की गुहार लगाई थी जिसपर हमने ईद के पहले मुसलमानों पर कहर, मनपा करना चाहती है उन्हें बेघर शीर्षक से हमने हिंदुस्तान की आवाज में समाचार समाचार प्रकाशित किया था शोशल मिडिया की खबरों का इतना असर हुवा की मुंबई महानगर पालिका में समाजवादी पार्टी के गट नेता नगरसेवक रईस शेख इन परेशान लोगो के लिए आगे आये और उन्होंने बेहराम नगर के लोगो को लेकर मुंबई के महापौर के निवास पर रात एक बजे जाकर महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर से मुलाकात कर बेहराम नगर की सभी समस्याओ से अवगत करवाया जिसपर महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने संबंधित अधिकारियों से बैठक कर बेहराम नगर की समस्या का हल निकालकर उनपर न्याय किया जायेगा आइये हम आपको ले चलते है महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर के निवास और आप स्वय देखे की समाजवादी पार्टी के गट नेता और महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने क्या कहा मुंबई से मोहम्मद मुकीम शेख की रिपोट
Post a Comment
Blogger Facebook