Ads (728x90)

 संवाददाता, भिवंडी ।महाराष्ट्र के स्थापना दिवस  के अवसर पर एक मई को भिवंडी मनपा मुख्यालय,उप विभागीय अधिकारी कार्यालय,बाल सुधार गृह एवं स्कूल,कॉलेजों सहित शहर के विभिन्न सरकारी अर्धसरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया।
      59 वें महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भिवंडी मनपा मुख्यालय में महापौर जावेद दलवी ने ध्वजारोहण किया जहां मनपा आयुक्त मनोहर हिरे,उपमहापौर मनोज काटेकर,शहर अभियंता एल.पी.गायकवाड़,उपायुक्त मुख्यालय दीपक कुर्लेकर,नगर सचिव डॉ. सुनील भालेराव,सहायक आयुक्त सुभाष झलके एवं मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पल्सुले सहित मनपा के अधिकारी एवं कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित  थे। मनपा मुख्यालय में ध्वजारोहण करने के बाद महापौर जावेद दलवी,मनपा आयुक्त मनोहर हिरे डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर के पुतले पर पुष्पहार अर्पित करके आईजीएम हॉस्पिटल के पास स्थित शहीद स्मारक गए जहां शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किया। शिवाजी चौक स्थित शिवाजी महाराज के अश्वारूढ़ पुतले पर मनपा आयुक्त मनोहर हिरे,उपमहापुर मनोज काटेकर, नगर सचिव डॉ. सुनील भालेराव एवं पूर्व नगरसेवक गजानन शेटे ने पुष्पहार अर्पित करके शिवाजी महाराज का अभिवादन किया। इसी प्रकार उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में उपविभागीय अधिकारी डॉ. मोहन नलदकर ने ध्वजारोहण किया। पुलिस उपायुक्त कार्यालय में डीसीपी अंकित गोयल एवं तहसील कार्यालय में तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ ने ध्वजारोहण किया। बाल सुधार गृह में भी उपविभागीय अधिकारी डॉ. मोहन नलदकर ने ध्वजारोहण किया लेकिन ध्वजारोहण करते समय उन्होंने जूता भी नही निकाला, जबकि ध्वजारोहण करते समय राष्ट्रध्वज के सम्मान में जूता नही पहनना चाहिए।बी एन एन कालेज, शास्त्रीनगर स्थित जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल,बिंदल हिन्दी प्राथमिक स्कूल,इस्लामिया प्राइमरी स्कूल, रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज ,चाविंद्रा स्थित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल, स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल,शेठ जुग्गी लाल पोदार इंग्लिश हाईस्कूल,समदिया हाईस्कूल,ग्लोबल इंटरनेशनल हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज, हुदा इंग्लिश हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज ,सलाहुद्दीन अय्यूबी मेमोरियल स्कूल्स एंड कालेज,श्रीराम हिंदी हाईस्कूल  सहित शहर के सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में ध्वजारोहण किया गया।

Post a Comment

Blogger