Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत  अजंटा कंपाउंड स्थित १५ वर्षीय युुवती को बीते कल सायंकाल एक युवक ने बहला फुसला कर अपने साथ लेकर फरार होने की घटना प्रकाश में आई है ।उक्त प्रकरण में भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने  अपहरणकर्ता युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।पुुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  समीर अब्बास शेख ( १९ निवासी . ओवेशा अपार्टमेंट ,कासीमनगर ,नागांव ) नामक युवक युवती के पिता की घडी की दुकान में काम करताा था।इसी दरम्यान १५ वर्षीय युवती व समीर इन दोनों के बीच प्रेमसंबंध हो गया। उक्त घटना की जानकारी होने के बाद युवती के परिजनों ने समझा बुझा कर इन्होंने समीर को दुकान में आने के लिए मना कर दिया था।जिसके बाद समीर ने युवती के साथ संपर्क साध कर उसे बहला फुसला कर अपने साथ लेकर फरार हो गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच   एपीआय टी.बी.जोशी कर रहे हैं।    

Post a Comment

Blogger