Ads (728x90)

 संवाददाता, भिवंडी । भिवंडी में हुई चैन स्नैचिंग की घटनाओं में बाइक सवार चैन स्नैचरों ने दो लाख रूपये मूल्य का आभूषण छीनकर फरार, चैन स्नैचिंग के दोनों घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दापोड़ा स्थित रहने वाली अल्का ठाकुर अपने पति सतीश ठाकुर के साथ मोटर साइकिल से जा रही थी।जैसे ही वह ओवली खिंड के पास पहुंचे कि मोटर साइकिल से आने वाले चैन स्नैचरों ने उनके गले से डेढ़ तोला सोने का मंगलसूत्र एवं चैन सहित लगभग 97 हजार रूपये का आभूषण छीनकर मानकोली नाके की ओर फरार हो गए हैं। नारपोली पुलिस ने अज्ञात चैन स्नैचरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार कनेरी के जरीमरी मंदिर के पास सपना शामला नामक एक महिला अपनी लड़की के साथ पैदल जा रही थी। उसी समय हेलमेट लगाए मोटर साइकिल से आए चैन स्नैचरों ने सपना शामला के गले से 90 हजार रूपये मूल्य का सोने का मंगल सूत्र खींचकर फरार हो गए हैं।उक्त मामले में भिवंडी शहर पुलिस ने अज्ञात चैन स्नैचरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और इसकी विस्तृत जांच कर रही है।

Post a Comment

Blogger