Ads (728x90)

खोए हुए एटीएम कार्ड का पासवर्ड हॅक कर चीटरों द्वारा नकद रकम निकालने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में अलग अलग स्थानों से वस्तुओं की खरीदी कर २ लाख १४ हजार ७९१ रुपया की चीटिंग करने की घटना प्रकाश में आई है । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोज आलम महमूद अली अंसारी (४८ निवासी .निजामपूरा ,मक्कह अपार्टमेंट ) नामक पावरलूम व्यवसायी की बहन के नाम का ऍक्सीस बैंक का एटीएम कार्ड खो गया था। जोय अज्ञात चोर के हाथ में लग गया जो  इस कार्ड का पासवर्ड हॅक कर भिवंडी व कल्याण क्षेत्र स्थित एटीएम में से नकद व कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर २ लाख १४ हजार ७९१ रुपए की चोरी कर लिया है। उक्त प्रकरण में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध भादंवि.कलम ४०३ सहित जानकारी तंत्रज्ञान अधिनियम २००० की कलम (ए ) व ६६ अन्वये मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक (अपराध ) संतोष घोटेकर कर रहे हैं। .               

Post a Comment

Blogger