Ads (728x90)

-
स्वतंत्र पत्रकार लेखक संस्था( रजि), भिवंडी की ओर से 6 जनवरी 019 पत्रकार दिवस के अवसर पर स्थानीय रीजेंट गार्डन होटल के सभागृह में पत्रकार दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ  मनाया गया। इस अवसर पर हिंदी साप्ताहिक आज का सिद्धांत समाचार पत्र के कैलेंडर का उद्घाटन किया गया, तथा उपस्थित सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए शिवसेना शहर प्रमुख मोहन वल्लाल  ने कहा कि पत्रकारिता करना जोखिम भरा काम है, देश की सरकारें पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर  बड़ी बड़ी बातें तो करती है, लेकिन पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई ठोस नियम कानून नहीं बनाया गया। शिवसेना नेता ने शहर की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए पत्रकारों से अपील की कि वह शहर को सुंदर व  स्वच्छ तथा सुविधाजनक बनाने में अपनी लेखनी का निर्भीक होकर प्रयोग करें। इस कार्यक्रम में शिवसेना शहर प्रमुख मोहन वल्लाल, खानदेश सेना अध्यक्ष सुहास दादा बोन्दे, भाजपा उत्तर भारतीय विभाग के अध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर, भिवंडी मनपा शिक्षण विभाग के उपसभापति नगरसेवक वसीम अंसारी, आरपीआई भिवंडी जिला शहर उपाध्यक्ष अनवर निर्वाण, मनपा सहायक आयुक्त डॉ भालेराव, मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, एडवोकेट अब्दुल बाकी अंसारी, कार्यक्रम के आयोजक आज के सिद्धांत की संपादिका सुधा चक्रवर्ती, कार्यकारी संपादक शंकर मुन्ना चक्रवर्ती, पत्रकार गुरुप्रसाद सिंह, संजय दुबे, मुफ्ज्जल हुसैन, मौलाना असद कासमी, फहीम फारूकी, किशोर पाटिल, अशोक गुप्ता, ताज अंसारी, आचार्य सूरजपाल यादव, राजू घैसास, संदीप गुप्ता,गजेंद्र सिंह सिकरवार, रहीम शेख, दर्शना वाघमारे, श्रीमती नीलम तिवारी,प्रवीन खान, लवलेश सुतार, भाजपा जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष कोमल सिरसाट,गिरी राज सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार तथा गणमान्य महिला व पुरुष उपस्थित थे। संस्था की ओर से पत्रकार दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकारों को शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह  तथा संचालन पत्रकार फखरे आलम खान ने किया।

Post a Comment

Blogger