Ads (728x90)

भिवंडी की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था विबगयोर मूवमेंट एंड इंटरटेनमेंट द्वारा रन टू यूनाइट का यह दूसरा वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें लगभग 600 युवाओं ने बढचढकर कर भाग लिया जिसमें युवतियों का भी समावेश था। उक्त रन टू यूनाइट कार्यक्रम का आयोजन शिवाजी चौक स्थित किया गया था जहां उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष मानव संसाधन विकास सेल छगन पाटिल ने झंडी दिखाकर रवाना किया उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सहयोगी पूर्व विधायक योगेश पाटिल भी उपस्थित थे, इसी प्रकार नगरसेविका श्रीमती वैशाली म्हात्रे, सत्यवान पाटिल, चेतन सुमरिया(जिया इंटरप्राइजेस), निखिल घेरे व विनायक पाटिल( फिटनेस मॉडल)अतिथि के रूप में उपस्थित थे । उक्त रन टू यूनाइट के माध्यम से युवा शिवाजी चौक से भिनार स्थित भाईजान ढाबा तक लगभग 7 किलोमीटर दूरी का दौड पूरा किया। दौड पूरी होने के बाद शिवाजी चौक स्थित आयोजक मंडल ने सभी के लिए अल्पहार की व्यवस्था की थी जिसका सभी ने लाभ उठाया। वहीं शिवाजी चौक स्थित मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए योगेश पाटिल, छगन पाटिल, मयूरेश पाटिल तथा श्रीनारायण तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम की व आयोजक मंडल प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय भूमिका है। इसके माध्यम से देश के सभी युवाओं, बुजुर्गों तथा महिलाओं को यूनाइट करने की प्रेरणा मिलेगी तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से भाईचारा को बढावा मिलेगा जो देश की एकता, अखंडता व समृद्धि के लिए रामबाण साबित होगा।और इस प्रकार रन टू यूनाइट से स्वस्थ्य  अच्छी रहेगी तथा अच्छा व शांतिपूर्ण वातावरण का निर्माण होगा। उक्त अवसर पर विबगयोर मूवमेंट एंड इंटरटेनमेंट के अध्यक्ष अंकित श्रीनारायण तिवारी ने उपस्थित सभी अतिथियों, सहभागियों व अपनी टीम जिसमें अवनी हरिया, अविनाश गाजेंगी, पंकज तिवारी, मुस्कान चौपडा, सागर गुर्रम,राहुल वर्मा, रौनक सराफ व इरशाद शेख का समावेश है सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही यह भी घोषणा की है कि आगामी वर्ष इससे भी अच्छा व बड़े पैमाने पर उक्त प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।



Post a Comment

Blogger